छत्तीसगढ़-बेमेतरा
पीयूष साहू//सीएनबी लाइव
बालोद - ओबीसी महासभा प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 14 मार्च 2021 दिन रविवार को बेमेतरा जिला का बैठक भामाशाह भवन साहू सदन सिंघोरी में संपन्न हुआ ।उक्त बैठक ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। आयोजन का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय जनगणना 2021 के जनगणना फॉर्मेट में ओबीसी का पृथक से कॉलम जुड़वाने हेतु ओबीसी में जन जागरूकता लाना एवं केन्द्र और राज्य में सामाजिक, आर्थिक,शैक्षणिक, शासकीय सेवाओं , राजनैतिक एवं विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग की हिस्सेदारी सुनिश्चित करना हैI सभा को ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रमेश साहू महासचिव ओबीसी युगल किशोर महावीर कलिहारी के साथ-साथ
प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनगणना फॉर्मेट में ओबीसी का पृथक से कालम जुड़वाने, बी पी मंडल आयोग की अनुशंसा को पूर्णता लागू कराने ,असंवैधानिक क्रीमी लेयर की बाध्यता को खत्म करना, समतामूलक समाज की स्थापना के लिए ओबीसी वर्ग को संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी प्रत्येक क्षेत्र में सुनिश्चित करने, ओबीसी महासभा के संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार हेतु ग्रामीण स्तर पर संगठन तैयार करने हेतु प्रेरित किया तथा अन्य ज्वलंत मुद्दों पर आम सहमति बनीl उपस्थित सदस्यों ने यह भी तय किया कि राष्ट्रीय जनगणना फॉर्मेट 2021 की कॉलम 13 में ओबीसी के लिए पृथक से कोड नंबर 3 नहीं जोड़ा जाता है, तो छत्तीसगढ़ प्रदेश के ओबीसी जनगणना के बहिष्कार के लिए विवश होगीl उक्त बैठक प्रदेश साहू संघ के संयुक्त सचिव पंचम साहू जी के अथक प्रयास से संपन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव एवं सचेतक गौतम दास जी ने कियाl