@छत्तीसगढ़//पीयूष साहू।।
युवा अध्यक्ष एवं युवा कांग्रेसी नेता जितेश जायसवाल ने रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सरवानी में विजय टीम को बधाई देते हुए बेस्ट बाॅलर, बेस्ट कैचर,बेस्ट फिल्डर का ईनाम दिये।
बरगढ़ खोला क्षेत्र के ग्राम सरवानी में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता रखा गया था जिसका फाइनल मैंच पठानपारा (खरसिया) vs साहू ब्रद्रस सरवानी के बीच खेला गया जिसमें पठानपारा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिए जिसमें पठान पारा ने 10 ओवर में 106 रन का स्कोर 5 विकेट के नुक़सान पर बनाया।
साहू ब्रद्रस मात्र 85 रन बनाकर आॅल आउट हो गया। पठानपारा 22 रन से जीत दर्ज किया।जिसमें मैंने आॅफ द सीरीज बाबू पठान को मिला। युवा कांग्रेस नेता जितेश जायसवाल ने जीत की बधाई दी।और युवा कांग्रेसी नेता जितेश जायसवाल ने फाइनल मैंच में बेस्ट बाॅलर सौरभ,बेस्ट फिल्डर अज्जू,बेस्ट कैच अली को दिया।