@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।।
छात्र एकता मंच ने छात्र नेता यश शर्मा के नेतृत्व में पिछले कुछ दिन पहले ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को, विश्विद्यालय के कुलसचिव को,जिला शिक्षा अधिकारी एवं शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा था और ज्ञापन के माध्यम से मांग किया था कि बढ़ते कारोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष होने वाली समस्त विश्वविद्याल एवं विद्यालय की सभी परीक्षा ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित कराया जाय।
जिसको लेकर एकदम गरजोशी के साथ विश्विद्यालय पहुंचे एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने विश्विद्यालय का घेराव करके विश्विद्यालय मुर्दाबाद, जैसी शिक्षा वेसी परीक्षा छात्र एकता जिंदाबाद जैसे अनेकों नारे लगाए थे छात्रों का कहना था कि प्रदेश के लाखो छात्रों के स्वस्थ की जिम्मेदारी यदि राज्य शासन लेती है तो उन्हें ऑफलाइन परीक्षा देने में कोई दिक्कत नहीं और अगर नहीं तो हम ऑनलाइन परीक्षा आयोजित नहीं होने देंगे राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन परीक्षा लेने से प्रदेश के सभी छात्रों में हर्ष का मोहल है साथ ही छात्रों ने प्रदेश सरकार का आभार भी जताया है।