Chhattisgarh : नक्सलियों में खलबली सड़क निर्माण में लगे वाहनों को लगा दिए आग के हवाले... नक्सलियों ने बैनर में क्या कहा है पढ़िए पूरा खबर?

Chhattisgarh : नक्सलियों में खलबली सड़क निर्माण में लगे वाहनों को लगा दिए आग के हवाले... नक्सलियों ने बैनर में क्या कहा है पढ़िए पूरा खबर?

PIYUSH SAHU (BALOD)
@केसकाल//पीयूष कुमार।
चंद घंण्टे पूर्व मार्ग पर बेनर टांगकर अपनी उपस्थिति का ऐहसास कराने वाले नक्सलियों ने 25 मार्च को सड़क निर्माण में लगे 17वाहनों को आग के हवाले करके जमकर तांडव मचाकर अपने इरादे को जाहिर कर दिया है।          प्राप्त जानकारी के अनुसार केशकाल ब्लाक के मारी क्षेत्र के तौर पर जाने पहचाने जाने वाले ग्रामों के ग्रामीणों को आवागमन सुविधा सुलभ कराने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत सड़क निर्मांण का काम चल रहा था। इसी दरम्यान दोपहर लगभग 2बजे सादे कपडें में हथियारबंद नक्सली पंहुचे और बंदूक की नोक पर उपस्थित मजदूरों को बंधक बनाकर सड़क निर्माण में लगे 7 ट्रेक्टर 6हाईवा 2पोकलैंण्ड,1ट्रक ,1 रोलर में आग लगा दिया। जब नक्सली आग लगा रहे थे तब कुछ मजदूर भयभीत होकर जान बचाने के उद्देश्य से भागने में कामयाब हो गये पर कुछ मजदूर वंही फंसे रह गये जो केशकाल की तरफ जाने के लिए कोई साधन न मिलने से वंही पर अपने प्रांण की खैर मनाते पडे रहे।                                 वारदात के संबध में संबंधित कोई भी जानकारी देने से बचने की कोशिश करते रहे ।परन्तु श्रोतों से मिली जानकारी अनुसार बटराली से चेरबेडा लगभग 24कि.मीटर का सड़क निर्माण का काम स्वीकृत हुआ था जिसका ठेका अमर इंफ्रास्ट्रक्चर दुर्ग को प्राप्त हुआ था। ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य द्रूत गति से किया जा रहा था । कुऐ ग्राम के समीप ही अस्थाई ठौर बनाया गया था ज़हां पर पंहुचकर नक्सलियों ने आगजनी के इस वारदात को अंजाम देकर करोड़ों रूपये की क्षति पहुंचाते सड़क निर्मांण पर अवरोध उत्पन्न करते पूरे क्षेत्र में दहशत फैलाने का कृत्य किया है।                          उल्लेखनीय है कि 22मार्च की रात को नक्सलियों ने इसी मार्ग के मुहाने पर नक्सलियों ने बेनर टांगकर अपने उपस्थिति का ऐहसास कराया था जिसके तुरंत बाद नारायणपुर में पुलिस वाहन को निशाना बनाकर बारूदी विष्फोट करके 5जवानों की जान ले लेने और कयी जवानों को घायल कर दिया था ।नारायणपुर का मामला शांत हो पाता इसके पूर्व आगजनी की इतनी बड़ी वारदात करके अपने हौंसले को जाहिर कर दिया है।
To Top