कोरोना काल के एक लम्बे अन्तराल के बाद पंचायत व स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन टी एस सिंह देव 6 मार्च शनिवार कोअपने लखनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुहपुटरा, लटोरी ,निम्हा पहुंच क्षेत्रवासियों से रूबरू होते हुए हालचाल जाना लोगों के मांग शिकायतों को सुना। ग्राम पुहपुटरा महादेव डाड पहुंचने पर लोगों ने पंचायत मंत्री का एतिहासिक भव्य स्वागत किया। पंचायत मंत्री ने पुहपुटरा स्थित मंदिर प्रांगण में चल रहे भागवत कथा यज्ञ शाला पहुंच माथा टेका । ग्राम पुहपुटरा, मैं आयोजित आम सभा को जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने संबोधित करते हुए पंचायत क्षेत्र में चल रहे वितिय वर्ष में कार्य योजना के क्रियान्वयन की जानकारी दी साथ ही बैंक सखी के जरिए मनरेगा में कार्यरत मजदूरों के मजदूरी भुगतान गौठान क्षेत्र में की जाने वाली गोबर खरीदी आदि की जानकारी दी गई।। जनपद अध्यक्ष श्रीमती मोनिका सिंह ने भी आम सभा को संबोधित करते हुए स्वीकृत पेंशन , राशन कार्ड के आंकड़ों की जानकारी देते हुए संचालित अन्य योजनाओं के सम्बंध में अपने वक्तव्य दिये।
मंचासीन कांग्रेस प्रदेश सदस्य विक्रमादित्य सिंह देव ने कांग्रेस का साथ देने के लिए ग्राम वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कंवरपुर मुख्य नहर में ग्राम तराजू साप्ताहिक बाजार तक बनने वाले सड़क के बारे में जानकारी देते हुए अवगत कराया।प्रदेश कांग्रेस सरकार के उपलब्ध्यिों को सविस्तार शब्दों में बांधा। सम्बोधन के कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव ने ग्राम लटोरी के उपस्थित जनसमूह को बताया कि ग्राम पुहपुटरा व जमगला में धान खरीदी केन्द्र एवं सोसायटी के खुल जाने से किसानों को धान बेचने से लेकर खाद बीज के लिए बड़ी राहत मिली है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता ने श्याम घुनघुटटा परियोजना नहर बनाने के लिए अपने विचार रखे।
तत्पश्चात पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव ने आम सभा में उपस्थित जनसमूहको संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए अपने विचार साझा किए स्मार्ट कार्ड गोधन न्याय योजना गौठान क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह के महिलाओं की सहभागिता मनरेगा नल जल योजना के तहत गांवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आवास पेंशन ,राशन कार्ड समर्थन मूल्य पर किसानों से की जाने वाली धान खरीदी बोनस, किसानों के ऋण माफी सहित प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा घोषणा पत्र में उल्लेखित तमाम वादों को धीरे-धीरे पूरा करने की बात कही गई। प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में पंचायत मंत्री ने सविस्तार जानकारी दिए और उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ उठाएं। पंचायत मंत्री सिंह देव ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुहपुटरा के 46 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत साइकिल का वितरण किया इसके अलावा स्वेच्छा अनुदान योजना के हितग्राही अखिल सोनी ग्राम रजपुरीकला,चमरू राम सिरकोतगा ,रूबा मानिकपुरी भरतपुर सरीता सिंह गोरता सुधामनी ग्राम बधा प्रेम कुंवर कोसगा झुझी ग्राम कोसगा को दस-दस हजार रुपए का चेक वितरण भी किए । महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित , शिशु वती महिलाओं के गोद भराई, रस्म अदायगी के साथ नवजात शिशुओ को अन्नप्राशन भी कराया। साथ ही माननीय मंत्री ने ग्राम लटोरी व कुन्नी में इंग्लिश मिडियम स्कूल खोले जाने को लेकर मंशा जाहिर किए। स्वास्थ विभाग द्वारा हितग्राहियों को दी जाने वाली मच्छर दानी का वितरण भी उनके कर कमलों से कराया गया । उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने टीका लगवाने लोगों को समझाइश दिये। पंचायत मंत्री सिंह देव ने छ ग के भूपेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के अलावा केंद्र के तीन कृषि कानून व्यवस्था के तहत किसानों के साथ किये जाने वाले भेदभाव नीति का खुलासा करते हुए कृषि कानून क्या है के बारे में सविस्तार बताया । तथा केंद्र सरकार के बनाए तीन कृषि कानून के खिलाफ आन्दोलन में डटे किसानों का समर्थन करने लोगों से अपील की । वहीं ग्राम लटोरी में उप स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन करते हुए उप स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध दवाईयों का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने बीजली के लो वोल्टेज के कारण पानी के किल्लत होने के बारे में अवगत कराया। ग्राम लटोरी में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए पंचायत मंत्री ने अफ़सोस व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना काल की भयावहता के कारण आप क्षेत्रवासियों से सम्पर्क स्थापित नहीं हो सकी। प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी मंत्री श्री सिंह देव ने दिए। इस दौरान क्रिकेट खिलाड़ीयों को पंचायत मंत्री के हाथों पुरूस्कार वितरण आयोजन समिति द्वारा कराया गया जिसमें ग्राम बिनकरा के विजेता टीम को 25 हजार नगद एवं शिल्ड तथा उप विजेता टीम ग्राम लटोरी को 15 हजार शिल्ड माननीय मंत्री के हाथों परूस्कृत किया गया। प्रदेश कांग्रेस सरकार के खास महत्वपूर्ण उपलब्ध्यिों के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए अवगत कराया । जन सम्पर्क कार्यक्रम के इस कड़ी में पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव ग्राम निम्हा पहुंचकर आमसभा में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर लोगों के बीच रूबरू होते हुए अपने विचार साझा किये।
पंचायत मंत्री के जनसमपर्क कार्यक्रम के दौरान उद्यान एवं कृषि विभाग ने निशुल्क सब्जी एवं मक्के बीज का वितरण चयनित किसानों को किया। तीनों ग्राम पंचायतों में लोगों ने बीजली पानी सड़क के अलावा दूसरे बुनियादी सुविधाओं को लेकर मांग रखी। सरपंच संघ ने ज प मुख्य कार्य पालन अधिकारी को हटाये जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। जन सम्पर्क कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव उपसरपंच सत्येंद्र राय नरेंद्र पांडे दिनेश तायल रमेश जसवाल शराफत अली सुजीत गुप्ता आईटी सेल मकसूद हुसैन अमित बारी मुकेश सिंह मुजीब खान रमजान खान सहित कांग्रेसी जन ज प सदस्य पंचायत प्रतिनिधि सरपंच सचिव एस डी एम अनिकेत साहू, एस डी ओ पी चंचल तिवारी,नगर निरीक्षक शिशिर कांत सिंह सीईओ अंजय सिंह उद्यान अधिक्षक उमेश पैकरा, एस ई सी एल के डी एम झा बी एम ओ डॉ पी एस केरकेट्टा सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।