@रायपुर//पीयूष कुमार।।
रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कोरोना के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक खत्म हो गई है। बैठक में प्रदेश के स्कूल, कॉलेजों और आंगनबाड़ियों तो तत्काल बंद करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया गया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए यह नियम लागू नहीं होगा। होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे। यह जानकारी मंत्री रविन्द्र चौबे ने बैठक के बाद दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कोविड संक्रमण के मामले में 6वें पायदान पर है। रायपुर और दुर्ग जिले की स्थिति चिंता का विषय है। दोनों जिलों में जिला प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश जारी किए जा चुके हैं।