Chhattisgarh:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गीता साहू को मिला शिखर सम्मान......

Chhattisgarh:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गीता साहू को मिला शिखर सम्मान......

PIYUSH SAHU (BALOD)

छत्तीसगढ़

@@सीएनबी लाइव

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में लायंस क्लब के तत्वाधान में शिखर सम्मान समारोह रखा गया था जिसमें स्व सहायता जागृति बहिनी समूह कोड़ेबोड़ से श्रीमती गीता साहू को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया यह सम्मान समारोह रायपुर के लैंडमार्क होटल में रखा गया था गीता साहू ने इस सम्मान का श्रेय महिला प्रकोष्ठ अधिकारी सरोज पांडे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर को दिया। इस बीच गीता साहू ने एक अच्छी बात कही शिक्षा और संस्कार जिंदगी जीने का मूल मंत्र है  शिक्षा कभी झुकने नहीं देगा और संस्कार कभी गिरने नहीं देगा।

To Top