छत्तीसगढ़-रायपुर
पीयूष साहू
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर छत्तीसगढ़ के किसान के बेटी , संसद रत्न से सम्मानित , राज्यसभा सांसद छाया दीदी जी ने राज्यसभा में कहा कि छत्तसीगढ़ के बात कहूं तो विश्व विखयात पंडवानी गायिका तीजन बाई एक अनपढ़ महिला थी , जिसने छत्तीसगढ़ का नाम पूरे विश्व मे रोशन कर रहे है , व कल्पना चावला जो आसमान में रही जो धरती से लेकर आसमान तक अपना जौहर दिखायी हैं । जब भारत ्रत्न राजीव गांधी जी ने प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने महिला आरक्षण पंचायती राज में और नगरीय निकाय में लाकर महिलाओं को आगे आने का अवसर दिया , इसलिये आज देश के महिला सभी जगह सशक्त हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विशेष दिवस पर संसद रत्न छाया दीदी ने विधानसभा , लोकसभा व राज्यसभा में महिलाओं को आरक्षण देने के मांग की है। जिसके लिए छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश - महामंत्री ए. दास साहू ने संसद रत्न छाया दीदी के मांग को सराहा हैं एवँ ये विशेष दिवस पर महिलाओं के हित मे मांग करने के लिये संसद रत्न छाया दीदी के प्रति आभार ब्यक्त किये है ।