Chhattisgarh : यहाँ सड़क सुरक्षा को लेकर धरने पर बैठे छात्रा...

Chhattisgarh : यहाँ सड़क सुरक्षा को लेकर धरने पर बैठे छात्रा...

@धरसींवा//सीएनबी लाईव।। 
धरसीवा औद्योगिक  क्षेत्र सिलतरा रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे पर धरना पर बैठे स्कूली छात्र मुरेठी से सिलतरा स्कूल की पढ़ाई करने आते हैं कम से कम पढ़ाई करने वाले छात्रों की संख्या 80 से अधिक है जोकि सिलतरा पढ़ाई करने आते हैं ओवर ब्रिज या अंडा ब्रिज सड़क सुरक्षा की मांग को लेकर छात्र बैठे धरना पर जोकि छात्रो सड़क सुरक्षा में तीन तरह की मांग रखी है जिला पंचायत सदस्य आए समर्थन पर जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद का कहना है कि छात्रों की मांग जायज है उसे प्रशासन इसकी मांग को तत्काल पूर्ण कर देना चाहिए छात्रों ने मीडिया से बताया जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगे तब तक धरने में बैठे रहेंगे ग्रामीणों का भी कहना है घटिया सड़क निर्माण किया गया है जिस पर कभी भी हादसा हो सकता है और सर्विस रोड किनारे खड़ा भी नहीं हो सकते क्योंकि  चौक होने के कारण गाड़ी चारों तरफ से आते जाते हैं जिससे राहगीरों को परेशानी होती है अंडर ब्रिज निर्माण ना होने के कारण की सड़क निर्माण नहीं अधिक परेशानी झेलना पड़ता है जो कि स्कूल आते हैं। 
जिससे छात्र  को हादसे का शिकार हो सकते हैं ऐसे शासन प्रशासन कई बार इस संबंध में लिखित में ज्ञापन दिया गया है टीआई धरसीवा को 01 साल पहले ज्ञापन सौंपा गया था जो कि इस्पात भूमि की  जनसुनवाई में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों के बीच इस बात को लेकर शिकायत किया गया था लेकिन आज तक कोई जवाबदार इस संबंध पर किसी तरह का कार्य नहीं किया और नेशनल हाईवे के द्वारा घटिया सड़क निर्माण कराया गया है जिससे अपितु छात्र को नाही आने जाने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस जगह आए दिन हादसा होते रहते हैं अपनी साइकिल अपने स्कूल में नहीं जाते वह साइकल को साइकिल एकेवीएन प्रांगण में लावारिस की  रखते हैं सभी छात्र छात्राएं मुरेठी में कम से कम  80 लोग पढ़ने जाते हैं युवा मंच मुरेठी के नेतृत्व आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है कुछ माह पहले ही पुलिस प्रशासन एवं विधायक धरसीवा  को ज्ञापन सौंपा गया था पुलिस प्रशासन एवं विधायक के  द्वारा इस पर संज्ञान  लेते हुए बेरियल कि व्यवस्था करने की निर्देश दिए गए थे बेरियर स्कूल वाले चालू हो चुके थे नेशनल हाईवे के सामने पर किसी प्रकार की बेरियर है और ना ही किसी बस स्टॉप की व्यवस्था हुई है और सभी को पूर्व में शासन और जनप्रतिनिधि को दिए गए वादे पिछली वादे याद दिलाना आज धरने पर बैठे मुख्य रूप  उपस्थित जिला पंचायत सदस्य हरि शंकर निषाद, सहकारिता एवं उद्योग सभापति गुणदेव मैरिस,उपसरपंच नंदू साहू मुरेठी,कोमल यादव पंच सिलतरा,श्याम लाल वर्मा, युवराज,बबलू खान , बाबूलाल निषाद, मौजूद रहे। 
To Top