अनूपपुर की टीम बनी कोल कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2021की विजेता

अनूपपुर की टीम बनी कोल कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2021की विजेता

शशि रंजन सिंह
जरही।। कोल कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेल परिसर जरही में अनूपपुर एवं सिलीगुड़ी के  मध्य  खेला गया। जिसमें अनूपपुर ने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर ट्राइब्रेकर कर  विजेता रही। वही विजेता टीम अनूपपुर 50 हजार नगद व ट्राफी एवं उपविजेता टीम को 30 हजार नगद व ट्राफी मुख्य अतिथि श्री वी के सिंह के हाथों से प्रदान की गई। कोल कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2021 का फाइनल मैच खेल परिसर जरही में अनूपपुर एवं सिलीगुड़ी मध्य दोपहर 3 बजे शुरू किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के द्वारा फूल माला से भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा मैदान में पहुंचकर दोनो ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई किया गया। वही मुख्य अतिथि के द्वारा दोनों टीम के कैप्टन की उपस्थिति में टॉस कर खेल शुरू कराया गया। अनूपपुर के खिलाड़ियों द्वारा संघर्ष  कर अपनी टीम को विजय बनाने में कामयाबी हासिल की जिसके बाद पूरे मैदान में तालियों की गड़गड़ाहट से दर्शकदीर्घा में मौजूद हजारों खेल प्रेमी झूम उठे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा खेल के प्रति जागरूकता बढ़ावा देने व लोगों को जागरूक करने हेतु इतना बड़ा आयोजन कर सफल बनाया गया। उन सभी व्यक्तियों को इस मंच से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। वही आज मैदान पर दोनों ही टीम के खिलाड़ियों के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकदीर्घा सहित मंच में भी रोमांच की स्थिति निर्मित कर दी थी कि लोग असमंजस में हो गये थे कि कौन सी टीम इस प्रतियोगिता को जीतने में सफल होगी। अंतत अनूपपुर इस प्रतियोगिता जीतने में सफल रही। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों के द्वारा विजेता टीम को 50 हजार नगद व ट्राफी एवं उपविजेता टीम को 30 हजार नगद व ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात आयोजन समिति के द्वारा मंचासीन अतिथि श्री शिव राम सिंह ,मनोज पांडे ,विकेश जैसवाल , पूरन रजवाड़े,सत्य नारायण सिंह भाजपा नेता, ओ पी सिंह और सूरज सिंह  को  सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में विनीत देवांगन ,प्रताप सिंह मरावी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
To Top