छत्तीसगढ़
पीयूष साहू
राज्यपाल अनुसुइया उइके से मंगलवार को राजभवन में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार विजेता एनएसएस के स्वयंसेवक सत्येंद्र साहू ने सौजन्य मुलाकात की। राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से छत्तीसगढ़ के स्वयंसेवक सत्येन्द्र साहू को 24 सितंबर 2020 को वर्चुअल मोड द्वारा राष्ट्रपति के हांथों सम्मानित किया गया है । उक्त कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्वयंसेवक सत्येन्द्र साहू को राज्यपाल उइके ने अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
साथ ही राज्यपाल उइके ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्वयं सेवकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना सौभाग्य की बात है और आप लोगों ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है।
उइके ने कहा कि मैं स्वयं भी
पहले एनएसएस से जुड़ी हुई थी।
एनएसएस से राष्ट्रीयता की भावना जागृत होती है और एनएसएस के शिविरों में भाग लेने से कोई भी छोटा काम करने से भी हीन भावना नहीं आती है तथा समाजहित में समर्पित होकर लोगों की सेवा करने की भी भावना भी पैदा होती है। एनएसएस से नेतृत्व क्षमता का विकास होता है और आत्मविश्वास जागृत होता है जिससे व्यक्ति कभी असफल नहीं होता है।
अपने प्रदेश एवं देश के प्रति अपनेपन की भावना से कार्य करना चाहिए।
राज्यपाल ने कोरोना काल के दौरान एनएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान और कोविड-19 से बचाव के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अपने प्रदेश एवं देश के प्रति अपनेपन की भावना से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की जीवनी पढ़ने से बहुत कुछ सीखने को मिलती है और काम करने के तरीके से व्यक्ति की पहचान बनती है। राज्यपाल ने कहा कि लोगों से मिलने के दौरान वे जहां आम जनता की समस्याएं सुनती है, वहीं उन्हें राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है।
ज्ञात हो कि स्वयंसेवक सत्येंद्र साहू ने रक्तदान, स्वच्छ भारत मिशन ,पर्यावरण जागरूकता, वृक्षारोपण,स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप में ग्रुप लीडर, मतदाता जागरूकता अभियान कैंपस एंबेसडर, ईएलसी कार्यकारिणी मार्गदर्शक, डिजिटल साक्षरता, एड्स जागरूकता अभियान, बाल अधिकार, नशा मुक्ति, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना सहित समाज सेवा के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में अपनी एक विशेष पहचान बनाने में सफल रहे हैं।
श्री सत्येंद्र साहू ने पूर्व में वर्ष 2017 में गणतंत्र दिवस परेड शिविर नई दिल्ली, वर्ष 2016 में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर भोपाल, वर्ष 2018 में राष्ट्रीय एकीकरण शिविर गुजरात, 2018 में अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन नई दिल्ली मैं सहभागिता कर छत्तीसगढ़ राज्य व जिला का नाम रोशन कर चुके हैं। साथ ही इन्हें पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति के सदस्य मनोनीत किया जा चुका है एवं 2017-18 में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।