Chhattisgarh : धरसींवा की बेटी दुर्गेश नंदिनी ने तीरंदाजी में गांव ही नहीं पूरे देश का नाम किया रौशन...

Chhattisgarh : धरसींवा की बेटी दुर्गेश नंदिनी ने तीरंदाजी में गांव ही नहीं पूरे देश का नाम किया रौशन...

@धरसीवां//सीएनबी लाईव।। 
तीरंदाजी में गांव ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन करने वाली दुर्गेश नंदिनी का जूनियर नेशनल वर्ग में कांस्य पदक जीतने पर गांव वालों ने गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया एवं उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि तीरंदाजी में धरसीवा ब्लॉक के ग्राम गिरौद में रहने वाली दुर्गेश नंदिनी और दीक्षा नायक ने सबसे पहले बेमेतरा में ओपन जूनियर का ट्रायल दिया जिसमें दुर्गेश नंदिनी ने प्रथम और दीक्षा नायक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था इसके पश्चात उनका चयन जूनियर नेशनल के लिए हुआ जो कि देहरादून में 14 से 16 मार्च के बीच आयोजित हुआ वहां पूरे भारत से विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी आए हुए थे। 
नेशनल जीतने के लिए सभी खिलाड़ियों ने भरपूर प्रयास किया जिसमें दुर्गेश नंदिनी और दीक्षा नायक नें लक्ष्य को भेदते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर नेशनल में ब्रांच मेडल प्राप्त किया छत्तीसगढ़ में पहली बार बालिका टीम कि किसी तीरंदाज ने रिकवर इवेंट में पदक पदक जीता है जो कि राज्य व पूरे गांव के लिए बड़े ही गर्व की बात है। 

पदक जीतकर छत्तीसगढ़ वापस लौटने पर रायपुर रेलवे स्टेशन पर तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष और अधिकारियों द्वारा बालिका टीम और कोच का भव्य स्वागत किया गया इतना ही नहीं दुर्गेश नंदिनी के गांव पहुंचते ही गाजे-बाजे के साथ गांव वालों ने स्वागत करते हुए उनका सम्मान किया दुर्गेश नंदिनी ने इस जीत का श्रेय अपने परिवार एवं कोच को दिया है साथ ही उन्होंने अपने शिक्षकों का भी धन्यवाद दिया है जहां उन्हें प्रैक्टिस के लिए जगह मुहैया कराया गया था।
To Top