छत्तीसगढ़-धरसींवा
पीयूष साहू
सीएनबी लाइव
आरोपी के पैसे के प्रभाव के कारण - डी पी ओ रायपुर के राय के बावजूद - डेढ़ साल पुरानी शिकायत पर - पुलिस आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज नही कर रहे है - - - पीड़ित महिला ने कलेक्टर एवँ कमिश्नर से लगाई गोहर - - - - - - - रायपुर जिले के अंतर्गत थाना धरसींवा में आवेदिका ने 18/10/2019 को आरोपी सनत कुमार साहू एवँ छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक तरपोंगी थाना धरसींवा के ख़िलाफ 420 का अपराध दर्ज करने के लिये आवेदन दी थी , परन्तु पुलिस ने आरोपी से लेन देंन कर , आरोपी के पैसे के प्रभाव में पुलिस ने मामला को दबाने के लिये आवेदिका को मोबाइल पर काल कर सूचना दिया कि आपके आवेदन पर अपराध नही बन रहा हैं थाना आकर फैना ले जाओ , तो पीड़िता ने कांग्रेस भवन रायपुर पहुँचकर , अपना पीड़ा बताये तो कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने तत्काल sp रायपुर से बात किया तब sp ने संज्ञान में लिया तब जाकर धरसींवा पुलिस ने आवेदिका के शिकायत पर fir करने के बजाय DPO रायपुर को राय लेने के लिये भेजा था , जहां से DPO ने आरोपी के ऊपर धारा 420, 418, 93 लगाकर FIR करने के लिये थाना धरसींवा को राय दे दिये है। बावजूद धरसींवा पुलिस एक सप्ताह बाद भी FIR दर्ज नही किया है। जिससे पीड़िता ने कलेक्टर एवँ कमिश्नर रायपुर के पास आवेदन देकर शीघ्र FIR दर्ज करने की मांग की हैं। आवेदिका डेढ़ साल से थाना धरसींवा के चक्कर काट काट कर बहुत ही पीड़ित एवँ परेशान व दुखी हो चुकी हैं , व धरसींवा पुलिस से भरोसा टूट गया हैं। इसलिये कलेक्टर एवँ कमिश्नर के पास शीघ्र न्याय की गोहर लगाई हैं। पुलिस अधीक्षक रायपुर के पास भी पीड़िता ने अपने पीड़ा बता कर गोहर लगाने गई थी । पर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात नही हो पाया । अब देखना ये हैं कि पुलिस डेढ़ साल से इस गंभीर मामले को पैसे के बल पर लटका कर और कितना दिन तक रखेगा।