नर्सिंग कॉलेज की 3 छात्रा समेत स्कूल प्रबंधन के सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव...

नर्सिंग कॉलेज की 3 छात्रा समेत स्कूल प्रबंधन के सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव...

शशि रंजन सिंह
सरगुजा : अंबिकापुर शहर के वसुंधरा सिटी के समीप संचालित वी केयर नर्सिंग कॉलेज की तीन छात्राओ के पॉजिटिव आने के पश्चात स्वास्थ्य अमला की टीम आया हरकत में। देर शाम से ही स्वास्थ्य अमला की टीम कॉलेज पहुंचकर छात्राओं का सैंपल लेना शुरू कर दिया है। वहीं इसी बीच खबर ये भी मिल रही है कि कलेक्टर ऑफिस के बगल में स्थित संचालित विवेकानंद स्कूल के संस्था सचिव समेत दो अन्य लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण के पुन: शहर में दस्तक दिए जाने पर शहर में हड़कंप मची हुई है।

To Top