माननीय अध्यक्ष महोदय मा. मुख्यमंत्री जी ने जो बजट पेश किया है वह अदभूत  व ऐतिहासिक है कोरोन काल के इस विसम परिस्थिति में भी जहां पूरी दुनिया विसम परिस्थिति  से जूझ रही है वहा  इस स्तर का बजट प्रस्तुत  करना ऐतिहासिक है जहा गरीब किसान मजदूर महिला सुरक्षा रोजगार एवम् स्वास्थ सभी के हितों को ध्यान में रखकर जन हितैसी बजट पेश किया गया है यह बजट हमारी सरकार का स्लोगन गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ को साकार करते हुए दिख रहा है
माननीय अध्यक्ष महोदय बजट में शामिल सभी योजनाएं छत्तीसगढ़ वासियों को उन्नति एवम् प्रगति की ओर अग्रसर करती है इस बजट का मैं  हृदय से स्वागत करती हु 
माननीय अध्यक्ष महोदय हमारी सरकार एक संवेदनशील सरकार है किसानों के लिए महिलाओं के लिए युवाओं के लिए शिक्षा के लिए स्वस्थ के लिए मजदूरों के लिए  सभी वर्गों का ध्यान रखकर यह बजट बनाया गया  है जो की सही मायने  में लाभकारी व हितकारी बजट रहा है 
माननीय अध्यक्ष महोदय मा. मुख्यमंत्री जी ने सरकार के तीसरे बजट में फिर से एक बार गांव और किसानों पर ध्यान दिया है 
माननीय अध्यक्ष महोदय हमारी सरकार गरीब किसान मजदूर की सरकार है माननीय अध्यक्ष महोदय हमारी सरकार किसानों के लिए चिंतित रही है किसान हितैसी बजट पेश कर माननीय मुख्यमंत्री जी ने यह संकेत दिया है की किसानों के लिए यह कितने सजग व संवेदनशील है आज पूरे देश में अन्नदाताओ के जो हालत है वह किसी से छिपे नही है आज किसान पूरे देश में बदहाल व बेबस हलात से गुजर रहा है हमारी सरकार व मा. मुख्यमंत्री जी प्रदेश के अन्नदाताओं का स्तर सुधारने के लिए जो 2500 रूपये धान का समर्थन मूल्य देकर उनकी मेहनत को जो सम्मान दिया है वह एक किसान पुत्र ही कर सकता है ना की कोई व्यापारी 
माननीय अध्यक्ष महोदय मा. मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं एवम् बेटियो के सुरक्षा के लिए संवेदनशील है वह इस बजट में दिख रहा है जो की कन्या छात्रावास एवम् आश्रम में रह रही  छात्राओं के लिए 2600 महिला होमगार्ड की भर्ती करने जा रहे है जिससे महिला सुरक्षा के साथ साथ प्रदेश की बेटियो को रोजगार भी मिलेगा 
मा. अध्यक्ष महोदय हमारी सरकार ने बजट में दूसरी बेटी के जन्म पर माता को 5 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने का प्रावधान रखा है वह ही सराहनीय  है 
स्वच्छता दीदी का मानदेय वेतन 5000 से बढ़ाकर 6000 किया गया बहुत सराहनीय है
मा. अध्यक्ष महोदय पूरे देश में छत्तीसगढ़ी ऐसा  प्रदेश बन गए है जो मछली पालन को खेती का दर्जा दिया गया है वह बहुत ही सराहनीय है 
मा. अध्यक्ष महोदय मैं मान. मुख्यमंत्री जी को ऐसा लाभकारी व हितकारी बजट पेश करने के लिए हृदय से धन्यवाद देती हु


 
 
 
