स्कूलों तक पहुंचा कोरोना... छात्रों में दहशत का माहौल सोनगरा संस्था प्रभारी ही निकले कोरोना संक्रमित...

स्कूलों तक पहुंचा कोरोना... छात्रों में दहशत का माहौल सोनगरा संस्था प्रभारी ही निकले कोरोना संक्रमित...

शशि रंजन सिंह

सोनगरा:कोरोना का प्रकोप तेजी से एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है, इसी बिच स्कूल खुलने के कारण छात्रों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. इसी बीच सरगुजा संभाग अंतर्गत वि०ख० प्रतापपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनगरा,  जिला-सूरजपुर (छ.ग.) के संस्था प्रभारी श्री पनमेश्वर राम पैकरा का स्वास्थ्य दो-तीन दिनों से ठीक नहीं था दिनांक 01.03.2021 को प्रातः अस्पताल भटगांव में उनकी कोरोना जॉच की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उनके पॉजिटिव आने के बाद छात्रों और सहकर्मियों में दहशत का आलम है। 
प्रशासन द्वारा अब सभी की जाँच की तैयारी की जा रही है, वे निरंतर विद्यालय आया करते थे जिसके कारण बहुत से छात्र व शिक्षक उनके संपर्क में आये हैं. इलाके में यह पहली बार है ज़ब किसी विद्यालय के प्रभारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। 

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में पूर्व में भी कोरोना संक्रमण स्कूली छात्रों व शिक्षकों में देखने को मिला है. कोरोना के इस तेजी से बढ़ते प्रकोप के ख़िलाफ़ प्रशासन की मुस्तैदी सवालों के घेरे में आ रही है। अब इस मामले में प्रशासन का रवैय्य कैसा रहता है यह तो वक़्त ही बताएगा।
To Top