छत्तीसगढ़ -रायपुर
पीयूष साहू
रायपुर - विगत माह साहू समाज के राजिम जयंति के विशाल जन सभा मे प्रदेश के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल ने साहू समाज का सम्मान करते हुये तेल घानी बोर्ड का गठन जल्द ही करने का घोषणा कर भरोरा दिलाया था। जिसे पुरा करने बजट में शामिल करने पर छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ए दास साहू ने छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री का दिल से आभार मानते हुये कहा हैं कि , साहू समाज आप के इस तोफे के लिये हमेशा आप के साथ रहेगा , आप ने साहू समाज के उत्थान के लिए तेल घानी बोर्ड का गठन करने का ही घोषणा तक ही नही रुके उसे अमल में लाने के लिये 2021 - 2022 के बजट में शामिल करके साहू समाज का सम्मान किया । आपके इस पहल से साहू समाज अपने मुख्यधारा से जुड़ेंगे , व समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगो को रोजगार मिलेगा एवँ शुद्ध रूप से खाद्यपदार्थ के उपयोग के लिये तेल भी मिलेगा जिससे लोगो के स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।