छत्तीसगढ: प्रेम का ख़ौफ़नाक अंत….बेरहम प्रेमी को घरवालों की पसंद से करनी थी शादी……दूसरे से शादी तय हुई तो प्रेमिका को...

छत्तीसगढ: प्रेम का ख़ौफ़नाक अंत….बेरहम प्रेमी को घरवालों की पसंद से करनी थी शादी……दूसरे से शादी तय हुई तो प्रेमिका को...

👩‍💻 CNBLIVE..✍️


//सीएनबी लाईव।।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कोटा में एक प्रेम कहानी अंत बहुत खौफनाक तरीके से हुआ। दरअसल एक युवक जिस लड़की से पहले बेइमतिहां मोहब्बत करता था, उसे ही बेरहमी से मौत के घाट उतारा दिया। युवक ने पहले अपनी प्रेमिका को जिंदा जला दिया, इसके बाद प्रेमिका को दफन कर दिया था। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र का है, जहां 19 मार्च को युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस शिकायत के बाद पतासाजी की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि लड़की की हत्या कर दी गई है। उसके प्रेमी ने 12 मार्च को ही युवती को मौत के घाट उतार दिया था। 

दूसरी जगह शादी होने वाली थी, तो प्रेमिका की हत्या का बनाया प्लान

पुलिस ने बताया कि बिल्हा थाना क्षेत्र के मेडपार के बृजेश नेताम उर्फ बिज्जू से लड़की का प्रेम संबंध था। संदेह के आधार पर बृजेश नेताम से पूछताछ की गई। बृजेश ने बताया कि अप्रैल महीने में उसकी किसी अन्य लड़की से शादी होने वाली थी, इसलिए प्रेमिका को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

12 मार्च को आरोपी प्रेमी ने अपनी मोहब्बत (लड़की) को मिलने के लिए बुलाया। आरोपी प्रेमी ने बताया कि प्रेमिका का उसके घर से बुलाकर मेड़पार गांव लेकर आया। इसके बाद खेत में उसकी हत्या कर लाश को जला दिया। उसने 19 मार्च को लड़की के फोन से उसके भाई गोलू को मैसेज किया। मैं कभी नहीं आउंगी, बिज्जू के साथ नहीं हूं। किसी और लडके के साथ हूं, ताकि उसके ऊपर कोई शक न करे।

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर युवती की अस्थियां बरामद की हैं। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
To Top