Balrampur : स्वास्थ्य विभाग की अच्छी पहल सरना उप स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया कोरोना टीका... पढ़िए खबर में विस्तार से...-

Balrampur : स्वास्थ्य विभाग की अच्छी पहल सरना उप स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया कोरोना टीका... पढ़िए खबर में विस्तार से...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बलरामपुर// कमल चंद साहू।।
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सरना, उप स्वास्थ्य केंद्र सरना में को रोना टीकाकरण किया जा रहा है और अधिक से अधिक लोग यहां टीकाकरण के लिए आ रहे हैं और लोगों से आग्रह किया जाता है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आएं और कोरोना जैसे महामारी से वचन और सभी को बचाएं। करुणा टीकाकरण के लिए पात्रता फिलहाल में जिसकी उम्र 45 वर्ष से ऊपर हो वह व्यक्ति कोरोना का इंजेक्शन लगवा सकता है। करुणा टीकाकरण के लिए सरना जो गाना सीमा पर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र एवं वैलनेस सेंटर मैं करुणा का टीका रोज लगाया जा रहा है। करुणा का टीकाकरण जब तक सभी लोग टीका नहीं लगवा लेते तब तक यह कार्यक्रम चलता ही रहेगा। इसलिए समस्त ग्राम वासियों से स्वास्थ्य एवं वैलनेस सेंटर के जिम्मेदार स्टाफ द्वारा आगरा किया गया है की सभी लोग आकर टीकाकरण लगवा कर करो ना जैसे महामारी से बच सकें। उप स्वास्थ्य केंद्र सरना में कार्यरत सिस्टम द्वारा लोगों से आगरा किया जा रहा है कि जो भी व्यक्ति करुणा टीकाकरण के लिए आए वह आसपास के लोगों से भी इस खबर को बताएं जिससे अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ लें। उन लोगों का कहना है कि सभी लोग अपना आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र सरना सेंटर में उपस्थित होने की आगरा किया गया है।
To Top