@अंबिकापुर//पीयूष साहू।।
विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज लखनपुर के राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के द्वारा सात दिवसीय शिविर 03/03/2021 से 09/03/2021 राष्ट्रीय सेवा योजना का आयोजन ग्राम पंचायत-बेल्दगी तहसील- लखनपुर में किया गया। जिसका शुभ आरंभ ग्राम पंचायत बेल्दगी के सरपंच करम सिंह , राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. वी. के. द्विवेदी एवं सह प्रभारी महेंद्र दुबे के द्वारा किया गया। जिसमे डॉ. वी.के. द्विवेदी सर के द्वारा सेवा योजना के बारे में बताया गया । गाव की साफ - सफाई के बारे में जानकारी दी गई। राष्ट्र संघ सेवकों द्वारा प्रंगड की साफ सफाई की गई। तथा अनेक कामो पर मंथन किया गया। जिसे आने वालो दिनों में पूरा किया जाएगा। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आज पहला दिन था । इसी प्रकार यह शिविर सात दिन तक चलेगा। कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक के छात्र ललित कुमार,हर्ष शर्मा, पंकज कुमार, दीपक कुमार, ऋषभ सोनी, दीपक साह , संयोगिता पैकरा , शिवप्रसाद प्रजापति, राकेश, विशालजीत, अनिमेष सोनी, प्रियम तिवारी, अंकुर सिंहा, रौनक फिजा, नीतीश, अत्यंत कुमार, विद्यावती, अजय कुमार, चंद्रदीप सोनी, वैभव, शुभम गुप्ता, तथा गांव के लोग उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय इंजिनियरिंग कॉलेज लखनपुर