रामकथा वाचन के बीच राजनितिक गतिविधियों के बारे में बोलना महाराज जी को पड़ा महंगा ... थाना प्रभारी को सौपा गया ज्ञापन..

रामकथा वाचन के बीच राजनितिक गतिविधियों के बारे में बोलना महाराज जी को पड़ा महंगा ... थाना प्रभारी को सौपा गया ज्ञापन..

👩‍💻 CNBLIVE..✍️

//सीएनबी लाईव।।

कथावाचक द्वारा धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के बीच स्थानीय विधायक की बुराई और अन्य पार्टी से संबंधित लोगों की बड़ाई करने और दोबारा मंत्री बनने की अपील करके सौहार्द्र के बने रहने पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का कार्य किया जा रहा हैं। दिनांक 20.03.2021 को रात में ग्राम- सकरिया, थाना- खड़गवां, जिला- कोरिया में कथा वाचक रामकथा का वाचन कर रहे थे, वहाँ पर श्री भैयालाल राजवाड़े उपस्थित हुये तब कथा वाचक द्वारा स्थानीय विधायक को धर्म के प्रति लगाव न रखने वाला बताकर उन्होंने कहा कि, स्थानीय विधायक राजवंश से है या नही, वे कहां पैदा हुई कहाँ निवास की किसी को पता नहीं हैं और कभी कथा में उपस्थित नही हुई हैं, वहीं श्री भैयालाल राजवाड़े की बड़ाई करने लगे । 

*यहाँ पर स्थानीय विधायक के समर्थक बैठे हुए थे, जिन्हें सुनकर बुरा लगा और उन्होंने कथा वाचक के ऐसे कृत्य और भाषा का विरोध किया, जिससे कथा में उपस्थित जन समुदाय के बीच सौहार्द्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और एक दूसरे से कहा-सुनी होने के कारण शत्रुता भी बढ़ गई हैं।*

*इसको लेकर कथा वाचक के ऐसे कृत्य के विरुद्ध अपराध दर्ज कर भविष्य में ऐसा कृत्य करने से रोके जाने हेतु थाना खड़गवां में ज्ञापन सौंपा गया।*


To Top