@पम्पापुर//शशी रंजन सिंह।।
आज ग्राम पम्पापुर के ग्रामीणों द्वारा बंसन्ती टोप्पो पति माधेराम निवासी केरता जो कि शासकिय कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है वह अपना ड्यूटी नहीं जाकर गलत तरीके से स्व सहायता समूह बनाकर अवैध वसूली कर रही है ग्रामीणों के द्वारा हस्तक्षेप करने पर उनको गाली गलौज करती रहती है व ट्रक ड्राइवर को गाली गलौज कर अवैध वसूली करती है बसन्ती टोप्पो द्वारा जहां पार्किंग बनाया गया है। इसका विरोध में लिखित शिकायत सरपंच केरता द्वारा अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर को दिया गया है व प्रबंधक शक्कर कारखाना द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है कि 01 किलोमीटर तक पार्किंग रहने पर रोड में ट्रैफिक व दुर्घटना कि स्थिति बनी रहती है इतना लिखित शिकायत के बावजूद अभी तक शासकीय कर्मचारिय के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुआ आज अनुविभागीय अधिकारी को पुनः लिखित शिकायत किया गया है।
इस दौरान ग्रामीण जय मंगल, पूरन राम, विजयशंकर, प्रेमसाय, सृष्टि सिंह, रवि कुमार, कीर्ति सिंह, उपेंद्र समेत अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।