खरसिया थाना क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय बालिका घर से बिना बताए कहीं चली गई थी जिसके बाद परिजन आस-पास पता किये नहीं मिली तो थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए ।
मिली जानकारी अनुसार 24 फरवरी की रात्रि 15 वर्षीय बालिका के घर से बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट पर दिनांक 28 फरवरी को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 दर्ज किया गया था ।
बालिका के परिजनों से बालिका के हुलिया की जानकारी लेकर उनके रिस्तेदार तथा बालिका के सहेलियों से खरसिया पुलिस लगातार पूछताछ कर रही थी । 01 मार्च को बालिका के सरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक के साथ देखे जाने की सूचना थाना प्रभारी को मिली ।
टी.आई. द्वारा थाने से स्टाफ सरिया भेजा गया, जहां आरोपी राजकुमार चौहान उर्फ छोटू पिता सुखराम चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी थानाक्षेत्र सरिया के घर पर मिली । बालिका ने बताया कि 24 फरवरी की रात आरोपी राजकुमार चौहान द्वारा शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर अपने बाइक में बिठाकर सरिया लेकर आना बताई है ।
बालिका के कथन व मुलाहिजा रिपोर्ट पर धारा 366, 376 भादवि 4, 6 पास्को एक्ट के आरोपी राजकुमार चौहान के मुलाहिजा, गिरफ्तारी आदि की कार्यवाही कर आज रिमांड पर भेजा गया है, जहां से जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।