छात्रहित की मांगों को लेकर एनएसयूआई (NSUI) ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन...

छात्रहित की मांगों को लेकर एनएसयूआई (NSUI) ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन...

@रायपु रायपुर//सीएनबी लाईव।।
रायपुर जिला  NSUI अध्यक्ष अमित शर्मा के निर्देशानुसार द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. केशरी लाल वर्मा जी से मुलाकात कर  के विभिन्न छात्रहित  के मुद्दों पर चर्चा कर  ज्ञापन सौंपा  गया जिसमे प्रमुख मांग कुछ इस प्रकार थी.
1- NAD  की दिक्कत के चलते लगभग 50% छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरने  में सफल नहीं हो पाए हैं जिसके कारन उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड  रहा है और उन्हें परेशानी हो रही है जिसके विकल्प में जल्द से जल्द कोई अलग निर्णय विश्विद्यालय द्वारा लिए जाये और इस परेशानी को हल किया जाये।
2 - परीक्षा फॉर्म की तारीख कम से कम 7 दिन आगे बढ़ाया जाये। 
3 - विश्विद्यालय  में संचालित  लाइब्रेरी  की स्थिति बेहद जर्जर  होने  के कारन छात्रों  के मन में भय का माहौल है  जिसके कारन वे  वहां जाने से डरते  है. , इसी  कारन जल्द से जल्द लाइब्रेरी  को मरम्मत करा  कर  उसे छात्रों के लिए खोला जाये। 
4 - महाविद्यालय में पढाई शुरू हो चुकी है और ग्रामीण अंचल  के  छात्र छात्राएं महाविद्यालय आने लगे हैं और प्रशाशन द्वारा अभी  तक हॉस्टल शुरू नहीं किया गया है जिसे जल्द से जल्द खोलने  की मांग  NSUI  करता है।
5 - परीक्षा शुल्क में भरी वृद्धि के चलते  कई छात्र छात्राएं ऐसे है जो की माध्यम  वर्ग से भी निचे से आते हैं जिसके कारन वो सब फॉर्म भरने  में असमर्थ  हैं अतः  विश्विद्यालय प्रसाशन  छात्रों की परीक्षा शुल्क  कम  करें।
6 - समस्त महाविद्यालयों  में PG  का कोर्स  पूरा न होने  के कारण  छात्रों की परीक्षा की तयारी पूरी नहीं हुई है , अतः  NSUI  यह मांग करती है की PG  की परीक्षा अप्रैल माह में कराया जाये। 
सभी छात्रहित  के मुद्दों  को सुनने के बाद कुलपति ने सभी मांगों  को जायज़  बताते हुए सभी मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वाशन दिया है।

इस कार्यक्रम में मुख्या रूप से जिला महासचिव हरिओम तिवारी, जिला महासचिव निखिल वंजारी, सम्मित, वैभव मुजेवार, मिहिर शर्मा, नीरज सेन, अंकित शर्मा, शुभांशु गेड़ेकर  एवं अन्य साथी उपस्थित  थे। 
To Top