@दोंदेकला//सीएनबी लाईव।।
ग्राम दोन्देकला के ग्रामीणों ने आज आदरणीया राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा से उनके आवास में गांव के सरपंच और सरपंच पति द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की शिकायत मिलकर शिकायत की जिस पर तुरंत आदरणीया सांसद महोदया ने संबंधित अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा कर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया और आगे जल्द ही इस विषय में माननीय मुख्यमंत्री जी से समय लेकर ग्रामजनों को मुलाकात करा कर उनकी समस्याओं और सरपंच पति द्वारा की जा रही अनियमितताओं और ग्रामीणों की शिकायत आवेदन पर सख्त जांच कराने की बात कही जिस पर ग्रामीणों ने सांसद महोदया का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस गंभीर विषय को विशेष रूप से अपने संज्ञान में रखने का निवेदन किया।
सांसद महोदया से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्याओं और आवेदन सौंपने वालों में धरसींवा जनपद पंचायत की सदस्य श्रीमती उषा जांगड़े,पूर्व सरपंच श्री अतुल वर्मा,पूर्व सरपंच श्री सेवाराम साहू, पूर्व उपसरपंच श्री अशोक जांगड़े,श्री ओमप्रकाश साहू,श्री अशोक नायक,श्री चित्रांगद शेखर साहू, श्री ओम वर्मा,श्री मंशा निर्मलकर आदि ग्रामीण उपस्थित थे।