@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।।
राजीव गांधी स्नाकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने छात्र नेता यश शर्मा के नेतृत्व में ऑफलाइन परीक्षा का विरोध करते हुए विश्विद्यालय के कुलसचिव, जिला शिक्षा अधिकारी एवं शासकीय पॉलटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है छात्रों को मांग है कि इस वर्ष होने वाले सभी स्कूल कॉलेजों के परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाए छात्रों का कहना है कोरोना काल अभी ख़तम नहीं है विगत दिनों में कई संस्था में छात्र, शिक्षक एवं कर्मचारी कॉरोना से संक्रमित पाए गए है और तो और अभी तक छात्रों का टीकाकरण भी नहीं हो पाया है और आगामी दिनों में परीक्षा भी प्रारम्भ होने वाली है शेष बचे दिनों में हजारों छात्रों का टीकाकरण हो पाना संभव भी नहीं है इस स्थिति में छात्रों के सामने ऑफलाइन परीक्षा का विकल्प रखा गया है।
जिसको लेकर छात्र एवं छात्रों के अभिभावकों के मन में धाय बना हुआ है इस स्थिति में ऑफलाइन परीक्षा लेना छात्रों के जीवन के जीवन संकट में डालने के समान है छात्र पूरी तरह से आक्रोशित दिखाई दे रहे है छात्रों ने जिला शिक्षा अधिकारी और संत गहिर गुरु विश्वविद्यालय के प्रांगड़ तक कुलपति मुर्दाबाद, विश्विद्यालय मुर्दाबाद एवं छात्र एकता जिंदाबाद जैसे अनेक नारे लगाए छात्र नेता यश शर्मा ने बताया कि कुलपति ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की मांग को राज्य सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है इस आश्वासन से छात्र संतुष्ट है इस कार्यकर्म से छात्र नेता यश शर्मा, अमित सिंह, विशाल केशरी, अंकित शर्मा, सौरभ, अर्फाज, राहुल, प्रियांशु, भूपेंद्र, इशु, विशाल, सुमित, शिवम्, चमन, गन्नू, उज्ज्वल, मनीष प्रतीक एवं अन्य छात्र उपस्थित है।