@बलरामपुर//कमल चंद साहू।।
बलरामपुर जिला अंतर्गत ग्राम केसारी में महायज्ञ का आज समापन समारोह किया गया जिनमें प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय जी व क्षेत्र से आए अनेक नेता मंत्री के साथ-साथ पास पड़ोस के जनपद सदस्य, सरपंच, पंच व अनेक गणमान्य नागरिक लोगों ने महायज्ञ में शामिल होकर पुण्य के पावन घड़ी में अपने कर्मों को शुद्ध रूप में पवित्र किया। महायज्ञ में प्रवचन करने आए साधु संत बनारस आए हुए थे अर्थात मंगाया गया था, जो 9 दिनों तक पूजा पाठ प्रवचन सत्संग तमाम कार्यक्रमों कीप तत्पश्चात आज समापन की ओर रहा किस में महाप्रसाद के साथ-साथ महा भंडारे का आयोजन किया गया था।
जिसमें प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय जीत सिंह व इनके साथ अनेक नेता जिनमें वाड्रफनगर से हरिहर प्रसाद रघुनाथ नगर से अशोक जयसवाल आदि तमाम नेताओं का ताता लगा रहा इसी कड़ी में जनपद सदस्य का भी महायज्ञ में शामिल रहे जिनमें पास के ही जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 07 से परम सम्मानीय लोगों के चहेते बीडीसी राजेश जायसवाल भी महायज्ञ में शामिल होना व कार्यक्रम का सही गतिविधि व सहयोग प्रदान करते हुए नजर आए इनके साथ साथ ग्राम सरना के सद्भावना टीम के सदस्यों की भी उपस्थिति काफी सराहनीय योग्य हैं जिनमें कुछ सदस्य अपनी सहयोग भंडारे में भी देते नजर आए इनके साथ साथ ग्राम खेसारी के वह आसपास के लोगों द्वारा महायज्ञ का काफी सहयोग रहा।
जिनमें राजेश जायसवाल, ओम प्रकाश जयसवाल, विनोद कुमार साहू प्रतापपुर विधानसभा महासचिव विनोद कुमार साहू, मनोज कुमार दयाल, जगदेव राम साहू, रामप्रताप साहू, आध्या नंद जयसवाल, कमल चंद साहू, हृदय नारायण कुशवाहा आदि सरना ग्राम पंचायत से माने जाने वाले सद्भावना टीम के ढाई सौ सदस्यों ने अपनी रामायण कथा व महापुराण कथाओं का रसपान किया।
इसके साथ ही साथ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम केसारी के बॉर्डर से लगे हुए हमारे छत्तीसगढ़ सीमा पर लगे उत्तर प्रदेश राज्य से भी काफी श्रद्धालु 09 दिनों में रोज आ-जा कर कथाओं का भरपूर आनंद लिया।