क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते तस्कर हुआ गिफ्तार... पुलिस द्वारा 8,640 बल्क लीटर शराब किया गया जप्त...

क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते तस्कर हुआ गिफ्तार... पुलिस द्वारा 8,640 बल्क लीटर शराब किया गया जप्त...

@रनचिरई//पीयूष साहू।।
पुलिस प्रशासन द्वारा मुखबीर सूचना पर थाना रनचिरई पुलिस पार्टी सउनि नरसिंह साहू हमराह आरक्षक 604 दिनेश साहू, आरक्षक 471 गौकरण यादव एवं मौके पर गवाहों के समक्ष मोटर सायकल चालक को रोक कर नाम पता पुछने पर अपना नाम छगनलाल ठाकुर पिता होमनलाल ठाकुर उम्र 48 वर्ष का होना बताया एवं उसके खाखी बैग की तलाशी लेने पर बैग में सीलबंद 48 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 8640 बल्क लीटर कीमती 3840 रूपये प्रत्येक में 180 एमएल भरा हुआ एवं मोटर सायकल कमांक सीजी 24 एम 1547 तथा एक सेमसंग कंपनी का मोबाईल हेण्डसेट कीपेड कीमती 500 रूपये को जप्त कर पुलिस कब्जा लिया आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने आरोपी दिनांक 23.03.2021 के 12.00 बजे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
होली पर्व शांति व्यवस्था बनाने हेतू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमान जितेन्द्र सिंह मीणा, के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान डी०आर0 पोर्ते एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमान दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन एवं बिकी पर रोकथाम हेतू विशेष अभियान चलाने आर०एम० के माध्यम से निर्देश प्राप्त हुआ है। जो निर्देशानुसार थाना प्रभारी श्रीमान चेतन सिंह साहू के नेतृत्व में थाना रनचिरई की विशेष टीम गठित कर रेड कार्यवाही कर आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने आरोपी दिनांक 23.03 2021 के 12.00 बजे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया जो जेल वारण्ट बनने पर लोद में जेल दाखिल कराया गया है।

इस दौरान 48 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 8.640 बल्क लीटर कीमती 3840 रूपये, एक मोटर सायकल एचएफ डिलक्स सीजी 24 एम 1547 कीमती 15,000 रूपये व एक सेमसंग कीपेड मोबाईल कीमत 500 रूपये जप्त किये।
To Top