@डौण्डीलोहारा//पीयूष कुमार।।
थाना डौण्डीलोहारा क्षेत्र के 02 नाबालिक गुमशुदा बालिकाओं को बालोद पुलिस ने जिला राजनांदगांव एवं जिला गोंदिया महाराष्ट्र से किया दस्तयाब। पुलिस महानिदेशक महोदय छत्तीसगढ़ एवं पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज, दुर्ग के निर्देशों के परिपालन में जिला बालोद अंतर्गत आपरेशन मुस्कान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बालोद श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में जिले के गुम इंसान की पतासाजी विभिन्न राज्यों एवं छ.ग. के विभिन्न जिलों में पुलिस टीम भेजकर लगातार गुम इंसान की दस्तयाबी का लगातार अथक प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना डौण्डीलोहारा के 02 गुमइंसान की दस्तयाबी किया गया।
ये था पूरा प्रकरण :
थाना डौण्डीलोहारा दिनांक 12.03.2021 को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी दो नाबालिक लड़कियां दिनांक 05.03.2021 से बिना बताये घर से कहीं चली गई हैं। जिसकी पता तलाश प्रार्थी द्वारा किया गया, पता नहीं चलने पर प्रार्थी की रिपार्ट पर थाना डौण्डीलोहारा में गुम इंसान क्रमांक क्रमशः 08/2021, 09/ 2021 कायम किया गया घटना की गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 61/2021, 62/2021 थारा 363 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
पता तलाश के दौरान गुमशुदा बालिकाओं को ग्राम आरी, थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव से आरोपियों के द्वारा पूर्व से ही नाबालिक लड़कियों को अलग-अलग स्थानों पर भगा ले गये। पुनः इनके मिलने वाले संभावित स्थानों पर पता तलाश किया गया गुम इंसान क्रमांक 08/2021 के अपृहता नाबालिक बालिका को दिनांक 14.03.2021 को आरोपी सोनू उर्फ सूरज पड़ोती पिता ईश्वर पड़ोती डुंडेरा उम्र 20 वर्ष साकिन आरी, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव के कब्जे से ग्राम डुण्डेरा, शीतला मंदिर के पास थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव से दस्तयाब किया गया एवं दिनांक 15.03.2021 को गुम इंसान क्रमांक 09/2021 के अपृहता नाबालिक बालिका को ग्राम अदासी टाण्डा गोंदिया, जिला गोदिया (महाराष्ट्र) से विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से दस्तयाब किया गया। प्ररकण के आरोपी एवं अपचारी बालक विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इन पुलिसकर्मियों नें किया सराहनीय कार्य :
इस अभियान में निरीक्षक मनीष शर्मा, थाना प्रभारी डौण्डीलोहारा, उप निरीक्षक चंद्रहास नागे, महिला आरक्षक नीरा मंडावी, आरक्षक राजेन्द्र कुमार थाना डौण्डीलोहारा एवं आरक्षक पुरन देवांगन, मिथलेश यादव, योगेश पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।