युवती से प्यार के नाम पर वसूला पांच (05) लाख से भी अधिक की राशी... पुलिस की सतर्क कार्यवाही से आरोपी पहुँचा जेल...

युवती से प्यार के नाम पर वसूला पांच (05) लाख से भी अधिक की राशी... पुलिस की सतर्क कार्यवाही से आरोपी पहुँचा जेल...

@राजहरा//पीयूष साहू।। 
आरोपी द्वारा प्रेम करने का नाटक करते हुए, प्रार्थिया को विगत एक साल से विश्वास में लेकर, प्यार करता हूं बोलकर अपने आपको बीमार बता महिला से 3,60,000 रूपये नगदी लिए, पीड़ित महिला द्वारा दिये हुए नगदी रकम का वापस मांगने पर आरोपी द्वारा प्रार्थिया का गंदी तस्वीर इंटरनेट एवं सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर पुनः अपराधी द्वारा 1,90,000 रु अर्थात कुल 5,50,000/- रूपये एवं प्रार्थिया के सोनें के आभूषण को ब्लैकमेल कर अपने कब्ज़े में ले लिया। 

जिनमें गिरफ्तार आरोपी द्वारा प्रार्थिया से लिये गये सोने के आभूषणों की कीमत 50,000 रूपये को आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक में गिरवी रखा गया था जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा बैंक के लॉकर से बरामद किया गया है।

इसके आलावा आरोपी नें प्रार्थिया से लिये नगदी रकम में से 4,50,000 रूपये से स्वीफ्ट डिजायर कार खरीदी थी जिसे भी जप्ती की गई है।

यह था पूरा मामला :

घटना का संक्षिप्त विवरण यह है कि प्रार्थिया द्वारा थाना राजहरा आकर लिखित आवेदन देकर प्रस्तुत किया कि आकाश जायसवाल उर्फ गोल्डी के द्वारा उसे विश्वास में लेकर फोन से बातकर नजदीकियां बढ़ाकर प्रेम प्रसंग हो जाना तथा आकाश जायसवाल द्वारा अपने आपको बीमार होना बताकर, प्रार्थिया से नगदी रकम 3,60,000 रूपये ले लिया था। जिसे प्रार्थिया द्वारा मांगने पर आकाश जायसवाल द्वारा विडियो काल के दौरान प्रार्थिया का आपत्तिजनक तस्वीर लेकर पीड़िता को धमकी देने लगा कि मैं दिये हुये रकम का वापस नहीं करूंगा, मुझे और पैसा दो नही तो तुम्हारे फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगा। इस बात को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया तथा गंदी-गंदी गाली गलौच कर प्रार्थिया को ब्लैकमेल कर आरोपी द्वारा पुनः 1,90,000/-रूपये एवं दो कान का सोने का झुमका ले लिया। कुल 5,50,000/- रूपये नगदी रकम प्रार्थिया से आरोपी ने लिया।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर से थाना राजहरा में अपराध क्रमांक 93/2021 धारा 294,506,386 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान मुखबीर के सूचना के आधार पर आरोपी की घेराबंदी कर दिनांक 16.03.2021 को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी के कब्जे से प्रार्थिया द्वारा दिये गये दो सोने का झुमका को आईसीआईसीआई बैंक के लॉकर से बरामद किया गया है एवं उसके बैंक एकाउंट को सीज किया गया है। प्रार्थिया को ब्लैकमेल कर नगदी रकम से खरीदे गये एक स्वीफ्ट डिजायर कार कीमत 4,50,000 रूपये की शीघ्र जप्ती कार्यवाही की जावेगी।

इन पुलिसकर्मियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका :

आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी थाना प्रभारी राजहरा, सउनि. धरम भुआर्य, प्र.आर. हरिशंकर सिंह, आरक्षक सुरेन्द्र देशमुख, संजय चेलक, संजीत विश्वास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
To Top