भारत में कोरोना का कहर तेजी से पसार रहा अपनें पैर... 51 फीसदी से भी अधिक मरीजों की हुई मौत...

भारत में कोरोना का कहर तेजी से पसार रहा अपनें पैर... 51 फीसदी से भी अधिक मरीजों की हुई मौत...

@हिंदुस्तान//सीएनबी लाईव।। 
पिछले सात दिनों में 1.3 लाख से ज्यादा कोरोना मामलों के साथ ही भारत में साप्ताहिक कोरोना मामलों में 51 प्रतिशत की उछाल देखा गई है. वहीं संक्रमण से होने वाले मौतों के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं, साथ ही मौतों के मामले में भी 51 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. ताजा मामलों की बात करें तो रविवार को महाराष्ट्र में 168 दिन बाद सबसे ज्यादा मामले देखे गए. रिपोर्ट की माने को रविवार को महाराष्ट्र में कोविड के 68,266 मामले दर्ज किए गए है. इससे पहले महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 40,414 संक्रमण दर्ज किया गया था, भारत अक्टूबर के बाद मार्च 22 से 28 के बीच यानी एक सप्ताह में 3.9 लाख मामले दर्ज किया गया है.

पिछले सप्ताह 15 से 21 मार्च को पिछले सप्ताह की तुलना में 1 लाख से ज्यादा मामल सामने आए थें. इसके साथ ही एक सप्ताह में 67 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी. साथ में, पिछले हफ्तों में महामारी की शुरुआत के बाद से मामलों में सबसे अधिक वृद्धि देखी हुई है.

पिछले तीन हफ्तों में कोरोना के मामलों में तीन गुना बढ़त हुई :

कोविड डेटाबेस के अनुसार पिछले तीन हफ्तों में कोरोना के मामलों में तीन गुना बढ़त हुई है. भारत में अबतक कोरोना के कुल मामले 12 मिलियन यानी 1.2 करोड़ को पार कर चुका है. वहीं पिछले साल के बाद सबसे ज्यादा उछाल इस साल के 35 दिनों में देखा गया है. पिछले 35 दिनों में कोरोना के दस लाख मामले सामने आए.

रविवार को 35,703 की रिकॉर्ड के साथ कोरोना के एक्टिव केस 5 लाख से ऊपर जा चुके हैं. यह 1 लाख सक्रिय मामलों में सबसे तेजी से वृद्धि थी. रिपोर्ट की माने तो केवल तीन दिनों में कोरोना के मामले 4 लाख से 5 लाख तक बढ़ गई है. वहीं सेक्रमित लोगों के मौतों की संख्या में बढ़त देखी गई है. मार्च के आखिरी सप्ताह में एक दिन 1,875 लोगों की मौत हुई जो ना सिर्फ इस साल कोरोना से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा थी, बल्कि पिछले सप्ताह की तुलना में 51 प्रतिशत की वृद्धि भी हुई थी. इस बीच कर्नाटक में मार्च में एक दिन में 3,000 से अधिक सामने आए मामलों के साथ ही कर्नाटक एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों को दर्ज करने वाला चौथा राज्य बन गया।

To Top