अंबिकापुर विगत दिनों सूरजपुर में गरीबों के आशियाना गिराए जाने के विरोध में किसान मजदूर यूनियन सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रशासन को विभिन्न मांगो का ज्ञापन सौंपकर चक्का जाम करने का चेतावनी दी गई थी किंतु प्रशासन द्वारा मांगों का अनदेखी करते हुए आंदोलनकारियों के ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नहीं की जिससे सूरज मजदूर किसान जन कल्याण समिति यूनियन नेताओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने साधु राम सेवा कुंज के सामने चक्का जाम किया था। किंतु प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पश्चात आंदोलन समाप्त कर दिया गया।
दूसरे दिन समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि 17 नेतृत्व कर्ताओं सहित 200 लोगों पर अपराध पंजीबद्ध करा दिया गया जिसका घोर विरोध करते हुए विभिन्न सामाजिक संगठन व मजदूर किसान नेताओं ने पुलिस महानिरीक्षक अंबिकापुर को ज्ञापन सौंपकर दर्ज अपराध वापस कराए जाने हेतु निवेदन किया। नेतृत्व करने वाले राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के संभागीय महामंत्री ए एन पांडे ने कहा की यदि पुलिस दर्ज अपराध वापस नहीं नहीं लेती तो 5000 लोग सूरजपुर थाने का घेराव करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला पुलिस प्रशासन की होगी ज्ञापन सौंपने वालों में किसान मजदूर यूनियन के नेता सूरज रवि संकल्प यूथ क्लब समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष अंकुर सिन्हा सचिव अजीज टोप्पो आस्था गुरुकुल समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष संजय ठाकुर केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष लव कुमार दुबे राष्ट्रीय राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के प्रभारी प्रभारी अध्यक्ष सुरेश कुमार अंचल बचाओ मंच की अध्यक्ष रजनी बिंद भू अधिकार परिषद के अध्यक्ष सुजान बिंद के अलावा केदारनाथ राजवाड़े श्रीमती मैंदीनी सिंह नेताम, संतोष रवि, मेवालाल अगरिया मुकुल अगरिया इंद्र कुमार राजवाड़े सभी लोग शामिल थे।