@मुरा//सीएनबी लाईव।।
आज दिनांक 05/03/2021 को ग्राम पंचायत मुरा में 18 लाख के मनरेगा कार्य नया तालाब निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए सरपंच प्रतिनिधि सुजीत कोशले इसके साथ ही बताया की हमारे ग्राम पंचायत मुरा में लगातार मनरेगा कार्य सुचारू रूप से चल रहा है और मजदूरों को लगातार काम मिलने से बहुत ही उत्साहित है जिसमे आज नया तालाब निर्माण कार्य वार्ड 1से 6 तक काम कर रहे है इसके साथ रोजगार सहायक नन्दकिशोर पाल ने बताया कि जिसमे 250 मजदूर कार्य कर रहे ।
इस कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि श्री सुजीत कोशले ,लकेश्वर कोशले ,पंच अश्वनी बांधे , नन्दकिशोर पाल रोजगार सहायक ,मेट कुमार सिंह कोशले ,फागुराम साहू ,जितेंद्र सारथी ,रामप्रसाद विश्वकर्मा ,सनत लहरे , डेलू पाल ,रामलाल साहू ,कमल दास मानिकपुरी कोटवार ,एवं सभी मजदूर ग्रामीण उपस्थित थे।