@अंबिकापुर//कमल साहू।।
सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ एवं श्री गुरु सिंह सभा स्टेशन रोड, रायपुर द्वारा श्री तेज बहादुर साहब जी के 400वां के प्रकाश पर्व 11 अप्रैल से 25 अप्रैल 2021 तक का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें 11 अप्रैल को संदेश यात्रा नगर कीर्तन गुरुद्वारा स्टेशन रोड रायपुर से दोपहर 01 बजे आरंभ होगी, आमापारा, विवेकानंद आश्रम, आमानाका, टाटीबंध में विश्राम करेगी।
12 अप्रैल को टाटीबंध से सुबह 9:00 बजे आरंभ होकर कुम्हारी, चरोदा भिलाई 3 पावर हाउस, दोपहर नेहरू नगर दुर्ग पहुंचेगी राजनांदगांव तुमड़ी बोर होते हुए डूंगरगढ़ में रात्रि विश्राम करेगी। 13 अप्रैल को डोंगरगढ़ से सुबह 9:00 बजे है आरंभ होकर थान खमरिया बेमेतरा दोपहर नवागढ़ मुंगेली लोरमी पंडरिया होते हुए कवर्धा में रात्रि विश्राम करेंगे। 14 अप्रैल को कवर्धा से सुबह 9:00 बजे आरंभ होकर तखतपुर सरगांव बिल्हा दोपहर बिलासपुर से पाली कटघोरा होते हुए कोरबा में रात्रि विश्राम करेंगे।
15 अप्रैल कोरबा से सुबह 9:00 बजे आरंभ होकर दोपहर पेंड्रा रोड चिरमिरी से मनेंद्रगढ़ में रात्रि विश्राम करेगी, 16 अप्रैल मनेंद्रगढ़ सुबह 9:00 बजे आरंभ होकर बैकुंठपुर बिश्रामपुर दोपहर अंबिकापुर पत्थलगांव से रायगढ़ में रात्रि विश्राम करेगी। 17 अप्रैल को रायगढ़ से सुबह 9:00 बजे आरंभ होकर सारंगढ़ सिरोही पाली दोपहर बसना पिथौरा झलक खरियार रोड में रात्रि विश्राम करेगी।
18 अप्रैल को खरियार रोड से सुबह 9:00 बजे आरंभ होकर बागबाहरा दोपहर महासमुंद राजीव धमतरी में रात्रि विश्राम करेगी, 19 अप्रैल को धमतरी से सुबह 9:00 बजे आरंभ होकर अभनपुर नई राजधानी होकर आरंग दोपहर खरोरा तिल्दा भाटापारा सिमगा रामा भाटा फाफाडीह होकर रायपुर स्टेशन रोड गुरुद्वारा में संदेश यात्रा का समापन होगा।
24 अप्रैल को कीर्तन समागम 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक एवं अमृत पान 400 सिक्खों को दोपहर 2:00 बजे तक कार्यक्रम रखा गया। कीर्तन समागम रात 8:00 बजे से रात 11:00 बजे तक होगा, 25 अप्रैल 2021 दिन रविवार को सहज पाठ का समापन सुबह 10:00 बजे 400 महिलाओं द्वारा किया जाएगा. कीर्तन समागम सुबह 10:30 बजे से 2:00 बजे तक रहेगा। सम्मान कार्यक्रम रात 8:30 बजे से 9:30 बजे तक होगा। रेन सवाई रात 9:30 बजे से सुबह 4: 10 बजे तक 400 मिनट का रहेगा।
यह कार्यक्रम आवश्यकतानुसार फिर बदल भी किया जा सकता है। स्थान साइंस कॉलेज मैदान आमानाका जी ई रायपुर छत्तीसगढ़ में रखा गया है।