क़ृषि विभाग के डेम निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार... आगामी 10 दिनों में जांच न होने पर होगा आन्दोलन...

क़ृषि विभाग के डेम निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार... आगामी 10 दिनों में जांच न होने पर होगा आन्दोलन...

@सूरजपुर//शशी रंजन सिंह।। 
जनपद सदस्य भैयाथान क्षेत्र क्रमांक 19 रागनी संतलाल प्रजापति ने जिला कलेक्टर सूरजपुर को निर्माण कार्य मे भ्रष्टाचार को लेकर तीसरी बार ज्ञापन सोपा है तथा घटीया स्तर के निर्माण कार्य पर रोक नही लगने की स्थिति में या जांच न होने पर 10 दिन के भीतर  जन आन्दोलन करने की चेतावनी दिया है। उन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा है कि ग्राम पंचायत बरोल एवं केनापारा मे एकीकृत जल संग्रहण कृर्षी विभाग द्वारा  लगभग 60 लाख रुपये के लागत से 800 मीटर मे चार चेक डेम निर्माण कार्य कराया जा रहा है, ठेकेदार द्वारा  घटीया स्तर का काम व घटीया सामाग्री से कराया जा रहा है, यु कहे की लीपा पोटी कर जल्दी काम खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। चेक डेम निर्माण कार्य करने का मुख्य उद्देश्य असिंचित क्षेत्र में जल प्रबंधन के लिए किया जाता है परन्तु मानको को ताक पर रख कर भ्रष्टाचार का भेट चढ गया है, सरकारी कार्य मे कृर्षी विभाग के द्वारा कैसे भ्रष्टाचार किया जाता है पोल खोल कर रख दिया है। 
अधिकारीयों की साठ गाठ से ठेकेदार द्वारा घटीया कार्य कराया जा रहा है, बाईब्रेटर के जगह पर बांस बम्बु से काम कराया जा रहा है। लोकल निर्माण सामग्री के प्रयोग से निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। जनपद सदस्य ने यह भी आरोप लगाया है कि पहला ज्ञापन दिनांक 1/3/2021, दुसरा 13/3/2021/तथा 25/32021 को दिया गया परन्तु किसी भी अधिकारी के कान में जु तक नही रेंगा ।एक जन प्रतिनिधि होने के बाद हमारा कोई नही सुनता है तो आम जनता  क्या होता होगा समझ से परे है, जनपद सदस्य ने जांच अपने उपस्थिति में कराने का मांग भी किया है।
प्रदेश सरकार द्वारा जहाँ भ्रष्टाचार पर लगाने के लिए नीत्य नये निर्देश दिये जा रहे हैं वही संबंधित विभाग के अधिकारी आदेशो का उलंघन करने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शासन की लाखो की योजना पर जिम्मेदारो की चुप्पी बड़ा सवाल खड़ा कर रही है, शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से मनमानी हावी है, जिसका खमियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है।
To Top