संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट 08 दिनों से बंद... छात्र हित में आज़ाद सेवा संघ सरगुजा ने सौंपा ज्ञापन...

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट 08 दिनों से बंद... छात्र हित में आज़ाद सेवा संघ सरगुजा ने सौंपा ज्ञापन...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।। 
आजाद सेवा संघ के जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर बताया कि विगत 8 दिनों से संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट जहां से रिजल्ट फॉर्म भरना एवं अन्य चीजों के लिए छात्रों के द्वारा वेबसाइट को उपयोग में लिया जाता है लेकिन कुछ दिनों से वेबसाइट बंद होने के कारण छात्र ना अपना रिजल्ट चेक कर पा रहे हैं ना स्पेशल परीक्षा का फॉर्म भर पा रहे हैं जिसके कारण छात्रों को बहुत बड़ी असुविधा हो रही है  जिसके कारण विश्वविद्यालय को स्पेशल परीक्षा की बार-बार तिथि बढ़ाना पड़ रहा है ऐसे में छात्र बहुत ही ज्यादा परेशान हैं, कब होगी स्पेशल परीक्षा,डेट शीट कब  आएगी, कब उनका परिणाम घोषित होगा और कब वह अपने दूसरी कक्षा का तैयारी करेंगे। और  जो भी विश्वविद्यालय का ऑनलाइन सर्वर टेंडर जिसके पास हो किसी दूसरे को टेंडर दिया जाए जिससे छात्रों को आगे जाकर इस बड़ी समस्या का सामना ना करना पड़े।

2• संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के द्वारा 2 जनवरी 2021 को नोटिस जारी कर बोला गया था कि जो भी छात्र फेल हैं उन्हें ग्रेस देकर पास किया जाएगा पर आज तक बहुत ऐसे छात्र हैं जो विश्वविद्यालय के चक्कर काट रहे हैं और उन्हें आज तक ग्रेस देकर पास नहीं किया गया।

 3• विश्वविद्यालय के द्वारा छात्रों को सीट से प्रवेश लेने की अनुमति दे दी गई है पर जो छात्र रिवॉल्यूशन या स्पेशल परीक्षा को पास करके  आएंगे तो उनके लिए महाविद्यालयों में   सीट नहीं होगी तो वे छात्र कहां प्रवेश लेंगे। उन छात्रों के लिए कोई स्पेशल कोटा बनाया जाए महाविद्यालयों में जिससे और छात्र परेशान ना हो प्रवेश के लिए।

आज़ाद सेवा संघ के द्वारा कहा गया कि इन तीनो मांगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाए,जिससे छात्र परेशानी मुक्त सके, समस्याओं का निवारण न होने पर हमारे द्वार विश्विद्यालय घेराव किया जाएगा।
To Top