उन्नाव की पूर्व सांसद अन्नू टंडन एवं अंकित सिंह परिहार ने अकवाबाद पहुँच 04 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से की मुलाक़ात...

उन्नाव की पूर्व सांसद अन्नू टंडन एवं अंकित सिंह परिहार ने अकवाबाद पहुँच 04 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से की मुलाक़ात...

@उन्नाव//सीएनबी लाईव।।

सिलवासा में फिर से समाज को शर्मसार करनें वाली एक घटना हुई है, जिसमें अकवाबाद गांव के निवासी परिवार की एक बच्ची की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या कर दी गई जिसके बाद उसके पिता द्वारा आत्महत्या कर ली गई है। यह हृदयविदारक सूचना पाकर उन्नाव की पूर्व सांसद अन्नू टंडन एवं अंकित सिंह परिहार ने आज अकवाबाद गांव पहुंच कर पीड़िता परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए यह विश्वास व्यक्त किया है कि हर प्रकार से वे सभी दुखी परिवार के साथ हैं।

जनपद उन्नाव के बीघापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्रामसभा अकवाबाद के निवासी अनिल सिंह (32 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय शंकर सिंह अपने पूरे परिवार के साथ के सिलवासा के दमनदीप क्षेत्र के नरौली गांव में रहकर रिलायन्स कम्पनी में प्राइवेट कर्मचारी के तौर पर नौकरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। विगत 05 वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी, सिलवासा क्षेत्र के नरौली गांव में उनके पड़ोसियों द्वारा की गई शर्मनाक व इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली ह्रदयविदारक घटना घटित हुई, जिसमें उनकी 4 वर्षीय बच्ची के साथ शर्मनाक हरकत कर उसे धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया, उनकी 4 वर्षीय बच्ची अपने दोस्तों के साथ अपार्टमेंट के बाहर रोज की भांति  शाम 3 बजे से खेल रही थी, पड़ोसी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ कमरे में ले जाकर शराब पीकर नशे की हालत में जघन्य अपराध (रेप) को अंजाम दिया फिर धारदार हथियार से गला रेत कर शरीर से गला अलग कर हत्या कर दी और बच्ची के शरीर के टुकड़े बोरी में भरकर फ्लैट की इलेक्ट्रिक शॉफ्ट में रख दिया।  


काफी समय बच्ची के घर वापस न आने पर माता-पिता परेशान होकर बच्ची को खोजने लगे, शाम 07 बजे तक बच्ची की कोई जानकारी न मिलने पर परिवार द्वारा नजदीक के थाने में बच्ची के गुमशुदा होने का शिकायती पत्र दिया गया, पुलिस ने देर न करते हुए तुरंत कार्यवाही कर अपार्टमेंट के लगभग 40 से ज्यादा फ्लैटों में छापा मारा और एक फ्लैट के बाथरूम की कांच की टूटी खिड़की देखकर उन्हें सन्देह हुआ तो फ्लैट में रहने वाले व्यक्ति से कड़ी पूछताछ की, पूछताछ में पड़ोसी ने बच्ची के साथ हुए जघन्य अपराध को कबूला। बच्ची का शव रात 09 बजे पुलिस को काफी मशक्कत के बाद मिली, बच्ची की हालत देख कर पिता को गहरा सदमा लगा, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। 

पुलिस नें अपराधियों को हिरासत में लेकर कड़ी कार्यवाही करते हुए अपराध में शामिल दोनों मुस्लिम युवकों के खिलाफ मुकदमा संगीन धाराओं में पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया गया। 

इस ह्रदयविदारक घटना की जानकारी सुनकर गांव में चारों तरफ मातम पसरा रहा, लोगों की भीड़ पीड़ित परिवार के घर पर सान्त्वना देने के लिए जमी रही, इस दुःख के मौके पर बीघापुर प्रथम से जिला पंचायत सदस्य पद --- माननीय नरेंद्र विक्रम जी ने पीड़ित परिवार को अपना परिवार मानते हुए सहानुभूति दिखाई और पीड़ित परिवार को  5000 रुपये नगद धनराशि दे कर आर्थिक व पारिवरिक मदद की और आगे भी साथ व सहयोग देने की तसल्ली व सांत्वना दी। 

इस मौके पर धर्मेन्द्र सिंह पत्रकार, सुनील तोमर, जगन्नाथ सिंह, जगनायक सिंह, अंकित सिंह,रिशन सिंह, सन्तबख़्स सिंह, गोविंद शंकर आदि लोगों ने अपराधियों को फांसी की सजा की मांग की और और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया।

To Top