गौ सेवा मण्डल की सरगुजा टीम नें कराया 04 दिनों से लाचार पड़ी गौ का उपचार...

गौ सेवा मण्डल की सरगुजा टीम नें कराया 04 दिनों से लाचार पड़ी गौ का उपचार...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।।
बीती शाम लगभग 07.00 बजे गौ सेवकों को सूचना मिली थी कि काली घाट के पास पिछले 4 दिनों से एक गौवंश बीमार पड़ी हुई है जिसके कारण वह उठ भी नहीं पा रही है, एक ही जगह बैठे रहने के कारण गाय के पैरों में भयानक रूप से कीड़े लग चुके थे पैर का एक हिस्सा काम नहीं कर रहा. गौ सेवकों नें तत्काल गौ माता का उपचार किया गया अब गौ माता पहले से काफी स्वस्थ है।
गौ सेवा मांडल टीम सरगुजा के साथ मिलकर गौ सेवा करनें के इच्छुक संपर्क करें :

तरुण यादव : गौ सेवा मंडल अम्बिकापुर.
सम्पर्क सूत्र : 96851 94291
To Top