@रायपुर//सीएनबी लाईव।।
वैलेंटाइन (Valentine) वीक की शुरुआत सात फरवरी से हो रही है। अभी से राजधानी में युवा और शादीशुदा लोगों में उत्साह का माहौल बन गया है। दूसरी ओर वैलेंटाइन वीक के लिए बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं। बाजार में इस वैलेंटाइन को खास बनाने के लिए तरह-तरह के गिफ्ट आइटम मौजूद हैं।
मालूम हो कि फरवरी के पहले सप्ताह से वैलेंटाइन वीक की तैयारियों की शुरुआत हो जाती है। वहीं भारत समेत दुनियाभर में वैलेंटाइन वीक पर पूरे एक सप्ताह में कई तरह से लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं। वहीं राजधानी में भी इस वैलेंटाइन डे को मनाने के लिए ज्यादातर: यंगस्टर्स में काफी दिलचस्पी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि यंगस्टर्स पूरे वीक क्या-क्या करें आदि की तैयारियों में जुट गए हैं।
कई कार्ड और टेडी बियर
शैलेंद्र नगर के एक गिफ्ट हाउस के संचालक अतुल सुराना ने बताया कि लोगों की मांग के अनुसार इस साल वैलेंटाइन डे को लेकर एक से बढ़कर ग्रीटिंग कार्ड बाजार में आए हैं। वैलेंटाइन के हिसाब से कार्ड और गिफ्ट भी उपलब्ध हैं।
इनमें डिजाइनर बाटल, चाकलेट बाक्स, टेडी बियर, कार्ड (म्यूजिक), गुलाब आदि के तरह आकर्षक गिफ्ट आइटम शामिल हैं। वहीं कई ग्राटिंग कार्ड ऐसे है कि जहां आप खुद संदेश लिख सकते हैं। साथ ही बाटल वाले आइटम से संदेश लिखकर अपने पार्टनर से प्यार का इजहार कर सकते हैं।
गुलाब फूल की रहती है सबसे ज्यादा मांग
लोग इस वैलेंटाइन वीक में अलग-अलग दिवस के हिसाब में गुलाब फूल की डिमांड करते है। और वैलेंटाइन डे पर एक-दूसरे को गुलाब के फूल देने की परंपरा हैं। इसको देखते राजधानी के आसपास के किसानों ने गुलाब फूलों को संजोना शुरू कर दिया है, ताकि इस वीक में मांग के हिसाब से व्यापार हो सकें।
जानें वैलेंटाइन वीक में कब है कौन सा दिन :
सात फरवरी- रोज डे
आठ फरवरी- प्रपोज डे
नौ फरवरी- चाकलेट डे
10 फ़रवरी- टेडी डे
11 फरवरी- प्रामिस डे
12 फरवरी- हग डे
13 फरवरी- किस डे
14 फरवरी- वेलेंटाइन डे