कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि घटना लेमरू पुलिस थानांतर्गत गढुपरोदा गांव में 29 जनवरी को हुई. लेकिन, मंगलवार को मामला प्रकाश में आया, जिसके बाद इस पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मीणा ने बताया कि आरोपियों की पहचान संतराम मझवार (45), अब्दुल जब्बार (29), अनिल कुमार सारथी (20), परदेसी राम पनिका (35), आनंद राम पनिका (25) और उमाशंकर यादव (21) के रूप में हुई है. सभी आरोपी जिले के सतरेंगा गांव के निवासी हैं. अधिकारी ने कहा कि मृतक बरपानी गांव का निवासी था और मुख्य आरोपी मझवार के घर पर पिछले साल जुलाई से पशुओं को चराने का काम कर रहा था।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मझवार 29 जनवरी को उक्त व्यक्ति, उसकी बेटी (16) और चार साल की पोती को उनके गांव छोड़ने मोटरसाइकिल से जा रहा था. तभी रास्ते में वह कोरइ गांव पर रुके और मझवार ने शराब पी ली जिसके बाद अन्य आरोपी उसके साथ आ गए. इसके बाद आरोपी तीनों को गढुपरोदा के पास जंगल में लेकर गए, जहां मझवार और अन्य आरोपियों ने कथित तौर पर किशोरी से दुष्कर्म किया.अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने तीनों को पत्थरों और डंडे से मारकर जंगल में फेंक दिया और फरार हो गए. उन्होंने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध कानून की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।