@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।।
कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग चोरी के मामले में शहर के ही 2 युवकों को (2 Thieves Arrested) गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से चोरी की बाइक, ऑटो की बैट्री, स्टेपनी सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कारवाई कर जेल (Jail) दाखिल कर दिया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए टीआई भारद्वाज Singh ने बताया कि 25 जनवरी को नमनाकला शनि मंदिर के पास रहने वाले अजय कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घड़ी चौक के पास से उसकी बाइक चोरी हो गई है। वह किसी काम से घड़ी चौक बाइक क्रमांक सीजी 15 सीए 8097 से गया था।
यहां से सत्तीपारा निवासी विक्की सोनी द्वारा बाइक चोरी कर ली गई। वहीं चौपाटी निवासी लक्ष्मण यादव जो ऑटो चालक है। १५ जनवरी की रात ११ बजे सतीपारा निवासी विक्की सोनी व अटल आवास में रहने वाले गोलू उपाध्यय द्वारा ऑटो में रखे नकद १५ सौ रुपए, ऑटो की स्टेपनी व बैट्री चोरी कर ले गए थी।
लक्ष्मण यादव ने भी इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस दोनों मामले में अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। गुरुवार को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि विक्की सोनी तथा गोलू उपाध्याय उक्त चोरी की तथा बैट्री बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।
लक्ष्मण यादव ने भी इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस दोनों मामले में अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। गुरुवार को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि विक्की सोनी तथा गोलू उपाध्याय उक्त चोरी की तथा बैट्री बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।
सूचना पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म कबूल कर रलिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी की बाइक, ऑटो की स्टेपनी, बैट्री जब्त की है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल :
कार्रवाई में उप निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता, डाकेश्वर सिंह, विजय गुप्ता, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, सत्येंद्र दुबे, अमृत ङ्क्षसह, मुकेश सक्रिय रहे।