फेक्ट्री (Factory) की भट्टी में हुआ जोरदार ब्लास्ट... बड़ी घटना टली...

फेक्ट्री (Factory) की भट्टी में हुआ जोरदार ब्लास्ट... बड़ी घटना टली...

@धरसींवा//सीएनबी लाईव।।
धरसीवां के ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा के फैस टू में स्थित प्रयास स्टील फेक्ट्री की भट्टी में बुधवार दोपहर एक एक कर तीन बार जोरदार ब्लास्ट हुआ लेकिन इस घटना में किसी हताहत होने की कोई जानकारी सामने नही आई है।
     
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक दोपहर के वक्त अचानक से फेक्ट्री की भट्टी ब्लास्ट हुई एक के बाद एक तीन बार जोरदार आवाज आई और आसमान कि तरफ धुंआ उड़ने लगा सूचना मिलते ही स्थानीय पत्रकार भी पहुचे लेकिन उन्हें फेक्ट्री के अंदर नही जाने दिया।
   
चौकी प्रभारी प्रियेश जान ने बताया कि सूचना मिलने पर वह मौके पर गए लेकिन किसी प्रकार की जनहानि होने की कोई जानकारी नही मिली है अभी तक किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट भी पुलिस को नही मिली है यदि किसी के हताहत होने की रिपोर्ट मिलती है तो उचित कार्यवाही की जाएगी।

धमाके के साथ मची अफरा तफरी:
जानकारीबके मुताबिक जैंसे ही फेक्ट्री में धमाका हुआ कंपनी के अंदर अफरा तफरी मच गई  बताया जाता  है कि प्रयास स्टील के फर्नेस में अचानक क्वाइल पंचर होने से यह ज़ोरदार धमाका हुआव्यथा। 
    
ट्रक ड्रायवर के ऊपर पड़े गर्म लोहे के छींटे:
जानकारी के मुताबिक जोरदार धमाका के साथ फर्नेश मे गल रहे गर्म लोहे के छींटे राजस्थान निवासी ट्रक चालक हेमलाल  के ऊपर पड़े जिसका शरीर कुछ जगह झुलस गया है लेकिन गनीमत यह रही कि कोई बड़ी जनहानि इस घटना में नही हुई और एक बड़ा हादसा टल गया।

नहीं हैं सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम:
आये दिन फेक्ट्रियो में हादसे होने के बाबजूद ओधोगिक स्वस्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति अधिकांश उधोग गंभीरता नही दिखा  रहे हैं इसका प्रमुख कारण यह भी है कि ओधोगिक स्वस्थ्य एवं सुरक्षा विभाग समय समय पर आकस्मिक निरीक्षण कर कोई ठोस कार्यवाही नही करता है।
To Top