छत्तीसगढ़ प्रदेश सतनामी समाज के अध्यक्ष सुनील रात्रे के सानिध्य में फाइनल क्रिकेट मैच (Cricket Match) हुआ संपन्न...

छत्तीसगढ़ प्रदेश सतनामी समाज के अध्यक्ष सुनील रात्रे के सानिध्य में फाइनल क्रिकेट मैच (Cricket Match) हुआ संपन्न...

@धरसीवा//सीएनबी लाईव।। 
धरसीवा ब्लाक के ग्राम कुथरेल में युवा साथिओ द्वारा क्रिकेट मैच प्रतिस्पर्धा आयोजित किया गया जिसमें फाइनल मैच कुथरेल बनाम तिवरैया के मध्य हुआ जिसमे कुथरेल क्रिकेट टीम विजयी हुये जिसके मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश सतनामी समाज के आदरणीय प्रदेशाध्यक्ष सुनील कुमार रात्रे जी,जनपद सदस्य धरसीवा एवं सभापति महिला एवं बाल विभाग आदरणीय प्रतिनिधि श्री चंदन बांधे जी,ग्राम पंचायत कुथरेल सरपंच आदरणीय श्री रेमण्ड पाल जी,उपसरपंच श्रीमति गिरजा आत्माराम साहु जी,भुर्तपुर्व उपसरपंच आदरणीय श्री सुनील बघेल जी,पंच आदरणीय श्री रमेश डहरिया जी,किसान नेता आदरणीय श्री भवानी डहरिया जी,आदरणीय श्री धनेन्द् पाल जी, आदरणीय श्री खिलावन मन्नाडे एवं सैकड़ों के संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुये।
To Top