@रायपुर//सीएनबी लाईव।।
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल की कैबिनेट 13 फरवरी को होना है। इस कैबिनेट में प्रदेश के सभी 509 कॉलेज खोलने और तारीख के बारे में फैसला करेगी, अच्छी खबर ये है कि प्रदेश के सभी कॉलेज इस माह के आखिरी तक खोल दिए जाएंगे। हर कक्षा में 50 फीसदी छात्र क्षमता से शुरू होगी, अर्थात कक्षा में जितने छात्र हैं, पढ़ाई के दौरान क्लासरूम में उनमें से आधे (50 प्रतिशत) को ही मौजूद रहने की अनुमति मिल पाएगी।
कालेजों को इसी अनुसार छात्रों को बुलाने और उनकी बैठने की व्यवस्था की जानी है। जो छात्र उपस्थित नहीं रहेंगे, उनके लिए यही कक्षा ऑनलाइन संचालित होगी। इसके इंतजाम भी करने के लिए बोला जा सकता है। क्षमता से आधे छात्रों वाला फार्मूला केवल उन्हीं क्षेत्रों के लिए लागू नहीं रहेगा, जहां छात्र दूर-दूर से पढ़ने आते हैं अर्थात कनेक्टिविटी कम होगी। बतादें, राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर के कालेज 19 मार्च 2020 अर्थात देश में लॉकडाउन से 4 दिन पहले से बंद हैं, जो अब तक नहीं खुले। इनमें उच्च शिक्षा से जुड़े 509 सरकारी-गैर सरकारी कालेज शामिल हैं। यह भी जान लें कि देश के सीमावर्ती प्रदेश समेत कई राज्यों में कालेज ओपन हो चुके हैं, इसलिए माना जा रहा है कि प्रदेश कैबिनेट यहां भी कालेज खोलने का फैसला लिया जा सकता है।