इस शिविर में दोनों वार्डों के 726 आवेदनों का मौके पर निदान किया। उल्लेखनीय है कि नगर निगम ने हर वार्ड में पहुंचकर शिविर लगाया जा रहा है। जहां वार्ड की समस्याओं का समाधान और लोगों की मांग पर कई तरह के विकास कार्य भी स्वीकृत किए जा रहे हैं। शिविर में लोगों की भीड़ ऐसी है कि लोग शुरू होने के पहले ही काउंटरों में लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं।
दोनों वार्डों की इन समस्याओं का हुआ समाधान
02 लाख रुपये मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण सुंदरीकरण के लिए स्वीकृत
44 नए राशन कार्ड और तीन डुप्लीकेट राशनकार्ड जारी।
20 राशन कार्ड तत्काल बनाकर दिए गए।
119 नए श्रमिक पंजीयन कार्ड और 32 श्रमिक पंजीयन कार्ड देने की प्रक्रिया तत्काल शुरू की।
02 आवेदनों पर तत्काल नए लाइट लगाए गए
01 स्थान पर नाली सफाई करवाई
05 स्थानों से कचरा उठवाया गया
01 नया नल कनेक्शन तत्काल दिया गया, जबकि आठ नए नल कनेक्शन देने की प्रक्रिया जारी
03 स्थानों पर नल कनेक्शन में सुधार
03 नागरिकों को भवन अनुज्ञा जारी
40 आवेदन एनयूएलएम के तहत पीएम स्वनिधि निराकृत
30 नए आधार कार्ड जारी, जबकि 15 आधार कार्ड में सुधार तत्काल किया
160 आवेदनों का आयुष्मान योजना के तहत निराकरण
11 प्रकरणों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत स्वीकृति
10 करदाताओं से 114658 रुपये राजस्व वसूली
726 आवेदनों का मौके पर निराकरण
वार्ड की प्रमुख समस्या नाली
इंदिरा गांधी वार्ड के पार्षद सुरेश चन्न्ावार ने बताया कि वार्ड में प्रमुख समस्या नालियों की है। नाली का पानी जोरा तालाब में सीधे जा रहे है। इन सबको देखते हुए महापौर से इन समस्याओं को लेकर शिविर में जानकारी दी है। साथ ही तालाब के सुंदरीकरण, गंदगी नाली को जल्द से जल्द सफाई करवाने की मांग की है। वहीं शिविर में वार्डवासियों के कई समस्याओं को समाधान किया है।
आज इन जगहों पर शिविर
तुंहर सरकार तंुहर द्वार के तहत गुरुवार को हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 36 में सुबह 11 से दो बजे तक मौदहापारा सामुदायिक भवन और संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 में दोपहर ढाई से साढे पांच बजे तक कालीमाता मंदिर के पास शिविर आयोजित किया जाएगा।