Chhattisgarh : सात दिवसीय सत्संग समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश सतनामी समाज प्रदेश अध्यक्ष सुनील रात्रे पहुंचे तांदुल...

Chhattisgarh : सात दिवसीय सत्संग समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश सतनामी समाज प्रदेश अध्यक्ष सुनील रात्रे पहुंचे तांदुल...

@रायपुर//सीएनबी लाईव।। 
सात दिवसीय सत्संग समारोह का कार्यक्रम तांदुल मुगेली में रखा गया जिसमें छठवा दिन छत्तीसगढ़ प्रदेश सतनामी समाज को आमंत्रित किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश सतनामी समाज प्रदेश अध्यक्ष अपने पदाधिकारीगण के साथ आमंत्रण को स्वीकार करते हुये उपस्थित हुये।
प्रदेश अध्यक्ष जी मानव मानव का संदेश देने वाले परम पुज्य गुरुघासीदास साहिब जी के चरणो में शीश झुकाते नमन किये एवं सतनाम पंथ सतनाम विचारधारा सतनाम आंदोलन सतनाम संस्कृति को समाज के प्रत्येक व्यक्ति के अंदर अनुसरण करने लायक व्यवहार करने की जरुरत बताई एवं आज एक मानव होने के नाते हमारे अंदर दया करुणा, शीलाचरण, सद्गुण, सध्दभाव, सत्याचरण, मैत्री भाव को अपने अंदर अर्थात अपने व्यवहार में अनुकरण करके समाज में व्यवहार करने की जरुरत बताई।
जिसमें उपस्थित स्वंय प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री सुनील रात्रे जी, आदरणीय श्री गुलाब टंडन जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति धनेशवरी सतंरज जी,आदरणीय प्रवीण सतरंज जी,जिला प्रभारी मुगेली आदरणीय श्री देवचरण जोशी जी,जिलाध्यक्ष मुगेली श्री राजकुमार बघेल जी,जिलाध्यक्ष मुगेली श्रीमति प्रेमलता आदिले जी,मुगेली जिला उपाध्यक्ष श्रीमति शान्ति खान्डे जी,मुगेली जिला सचिव श्रीमति सरोज कोसले जी,ब्लाक अध्यक्ष सुश्री संतोषी खुटे जी,जिला महामंत्री सुश्री भगवती बंजारे जी आदि उपस्थित हुये एवं अंत में प्रदेश अध्यक्ष सुनील रात्रे जी ने जी कहा एक जिम्मेदार बेटा होने का एहसास कराएं है इसके लिए आयोजन समिति को आभार प्रकट किया।
To Top