@महासमुंद//सीएनबी लाईव।।
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में दलदली रोड स्थित सरकारी दुकान में रखें 47 लाख से भी अधिक का सरकारी शराब जलकर स्वाहा हो गया है। बतादें बीते रविवार को यहां आसामजिक तत्व के लोगों ने शराब दुकान के गोदाम में आग लगा दी थी। इस मामले में महासमुंद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस ने अपने एफआईआर में बताया है कि आगजनी की घटना रविवार देर शाम को शराब भट्ठी परिसर के बगल में अंग्रेजी शराब को भंडारण कर रखने के लिए बनाई गई कमरे में अंग्रेजी शराबों को रखा गया था। जिसमें अज्ञात असामाजिक तत्व के द्वारा नुकसान करने की नियत से अग्नि या विस्फोटक पदार्थ से जलाकर नुकसान किया गया है। जिससे कमरे में रखे गये शराब जुमला कीमती 47 लाख 66 हजार 580 रुपए का अंग्रेजी शराब शासकीय सम्पत्ति का नुकसान होना पाया गया। जो धारा सदर का होना पाये जाने पर पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी महासमुंद आबकारी उप निरीक्षक मधुकर श्याम हरित ने आवेदन के अनुसार पुलिस यह एफआईआर दर्ज की है।