Chhattisgarh : नकाबपोश बदमाशों ने चाकू दिखा लूटे 30 हजार...

Chhattisgarh : नकाबपोश बदमाशों ने चाकू दिखा लूटे 30 हजार...

@महासमुंद//सीएनबी लाईव।। 

कोमाखान थाना अंतर्गत दरबेकेरा में दिनदहाड़ें नाकाबपोश लूटेरों ने एक घर से 30 हजार रुपए लूट लिए। वहीं इसी दिन दूसरे घर में लूटेरं ने सेंधमारी कर गहने और नगदी चुरा ले गए। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। दरबेकेरा निवासी भानूराम ठाकुर ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 11 फरवरी गुरुवार को सुबह मै और मेरी मां हराबाई ठाकुर काम पर चले गए थे और घर पर मेरी पत्नि गीता बाई थी। करीबन 12:30 बजे के आस-पास हमारे मोहल्ले का ओम प्रकाश ठाकुर मुझे फोन कर बताया कि तुम्हारे घर 03 ब्यक्ति आकर आलमारी में रखे रुपए को चोरी कर ले गया है।

ऐसे दिए घटना को अंजाम :

सूचना मिलने पर घर आकर अपनी पत्नि गीता ठाकुर से पूछताछ करने पर वह बताई कि 03 अज्ञात ब्यक्ति एकाएक घर में आकर घुस गये, उसमें से 01 ब्यक्ति संतरा रंग का सर्ट पहना था, चेहरा खुला हुआ रंग गोरा था हाथ में चाकू रखा था और मेरे पास चाकू दिखाकर खड़ा हो गया और मुझे चिल्लाओगी तो चाकू मार दूंगा बोला तब मैं डर कर चूपचाप परछी में खड़ी हो गई और 02 ब्यक्ति मुंह में काला रंग का गमछा बांधे थे उनका रंग सांवला था कमरा अंदर जाकर आलमारी के दरवाजा को तोड़कर आलमारी अंदर रखे लॉकर की चाबी से लॉकर खोलकर लाकर अंदर रखे लाल रंग के छोटे लेडीस पर्स में रखे तथा चमन प्रास के छोटा डिब्बा में रखे 500-500 एवं 100-100 रुपए के नोट कुल नगदी रकम 30000/- रूपये को ले गया है। उन तीनो अज्ञात ब्यक्तियों को मेरी पत्नि गीता बाई देखने से पहचानना बताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

दूसरे घर को भी बनाया निशाना :

इसी प्रकार गांव के ही मोहन ठाकुर ने पुुलिस को बताया कि मैं ग्राम दरबेकेरा का रहने वाला हूं, रोजी मजदूरी खेती किसानी का काम करता हूं । दिनांक 11/02/2021 को प्रात: 10:00 बजे अपने घर में ताला बंद करके काम करने खेत गया हुआ था करीबन 12:30 बजे के आस पास खबर मिला कि हमारे मोहल्ला में भानूराम ठाकुर के घर चोरी हो गया है कि बात को सुनकर मैं भी अपने घर आकर देखा तो मेरे घर का मुख्य दरवाजा में लगा ताला गायब था अंदर जाकर देखा तो कमरे में लगा ताला भी गायब था कमरा अंदर आलमारी को देखा तो आलमारी में रखे कपड़ा वगैरह बिखरा हुआ था

आलमारी के लॉकर को चेक करने पर उसमें रखा सोने का 05 नग लाकेट कीमती 20000/- रूपये, एक जोडी चांदी का पायल 10 तोला कीमती 4000/- रूपये, एक नग जियो कंपनी का मोबाईल कीमती 500/- रूपये जिसमें 9691559497 का सीम नंबर लगा हुआ है एवं नगदी रकम 5000/- रूपये जुमला कीमती 29500/- रूपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट करता हूं, कार्यवाही चाहता हूं, रिपोर्ट को पढ़वाकर सुना मेरे बताये अनुसार लिखा गया है ।

To Top