छत्तीसगढ़- नांदगांव
पीयूष साहू
रक्तदान कर लोगो की जान बचाने वाले रक्त वीरो का डोंगर गांव युवा रक्त वीर समूह ने किया सम्मान
बालोद! रक्तदान कर लोगो की जान बचाने वाले डोंगरगांव के सामाजिक संस्था के पदाधिकारी व रक्तविरो का सम्मान डोंगर गांव युवा रक्तवीर द्वारा 25 फरवरी को रक्त दान शिविर मनाकर किया गया! डोंगर गांव में स्थित शाल्हे घुगवा में आयोजित कार्यक्रम में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज की टीम ने युवा रक्तवीर समूह द्वारा 100 यूनिट ब्लड भी डोनेट किया गया!
समूह के संयोजक गुलशन पटेल और मार्गदर्शक राम पटेल ने बताया कि रक्त दान कर समाज में सरोकार का संदेश देने वाले रक्तविरों का सम्मान किया गया! इस दौरान मेडिकल कॉलेज से उषा मैम और काउंसलर जगदीश सोनी एवम रक्त मित्र फनेद्र भैया ने रक्तदान का महत्व बताया और लोगो को जागरूक किया गया ।
पूरे छत्तीसगढ़ से सामाजिक संस्थाओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथी के रूप में माननीय श्री के.पी.मरकाम जी थाना प्रभारी डोंगरगांव माननीय मोनू बहादुर सिंह जी जिला अध्यक्ष भाजयुमो राजनांदगांव माननीय रजत साहू जी श्री मति जागृति चुन्नी जी समेत अन्य विशेष अतिथि भी मौजूद रहे!
इनका हुआ सम्मान....
युवा रक्तवीर समूह से गुलशन पटेल ने बताया कि कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले संस्था में नांदगांव ब्लड बैंक से काउंसलर मोहित साहू रक्त मित्र फनेद्र जैन जी नवदृष्ठि फाउंडेशन से राज आड़तीया जी सुरेन्द्र राजपूत जी कांकेर से आकाश सोलंकी धमतरी से मोहन रजक युनुस ब्लड डोनेशन से युनुस अजनबी जी सत्यम ब्लड ग्रुप से चित्रांगन साहू जी जन हमदर्द धमतरी मोहन रजक जी नीलमणि साहू जी अन्य जिला मेडिकल कॉलेज से उषा मैम जी दुर्गा मैडम जी जगदीश सोनी जी पूरी मेडिकल कॉलेज की टीम एवम अन्य सामाजिक संस्था उपस्थित थे।