छत्तीसगढ़ -बालोद
पीयूष साहू
भारतीय शिक्षा मंडल दुर्ग विभाग द्वारा अध्यापक और छात्रों की बैठक दुर्ग गुंडरदेही और गुरूर में आयोजित की गई। बैठक में पंजाब यूनिवर्सिटी से आई विस्तारक डॉ जसपाल कौर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा कि हमारा परिधान भारतीय है, खानपान भारतीय है, क्या विचार भी भारतीय हैं ? नहीं तो, भारतीय होना चाहिये। छात्रों को उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न विषयों पर अपने विचार लिखने को प्रेरित किया ।इस बैठक में डॉ लीना साहू, निशा साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए उक्त बैठक में प्राचार्य एम एल देशमुख, प्राचार्य डॉ नजमा बेगम, डॉ आयुष्मान मिश्रा, डॉ अभिषेक पटेल, डॉ नमृता चन्द्राकर ,के के सिन्हा, डॉ आशा रानी दिल्लीवार , हेमंत ,कांक्षी हिरवानी, घनश्याम साहू, डॉ विभा, डॉ निर्मला चौधरी, डॉ संजय शुक्ला, श्रीमती तारा साहू ,प्रकाश साहू , किशोर साहू एवं एवं अन्य शिक्षक गण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे है।